Sunday, January 12, 2014

transformer theft ranoli sikar 23

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

तीन साल से कर रहे थे ट्रांसफार्मर चोरी, आठ वारदातें कबूली, एक पिकअप गाड़ी जब्त 
पलसाना.रैवासा.
रानोली थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन साल से लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें कर रहे थे। इन्होंने जिले में आठ वारदातें करना कबूल किया है। इनके पास एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि लगातार बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने जब सुराग तलाशे तो पता चला कि एक टेम्पो ट्रैक्स पिकअप अक्सर इलाके में घूमती रहती है। इस पर पिकअप को पकडऩे के लिए रविवार दोपहर थाना इलाके में कई जगह नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने गाड़ी को रोककर चैक किया तो उसमें एक टूटा हुआ ट्रांसफार्मर मिला। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रांसफार्मर चोरी करना कबूल किया जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी चला निवासी दिनेश पुत्र मालीराम मीणा, प्रदीप पुत्र गिरधारी लाल मीणा, अजमेर के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के भिलावट गांव का भंवर पुत्र नारायण बलाई, रामसर नसीराबाद निवासी दयानंद पुत्र सोहनलाल रैगर व रिसानिया चौमूं निवासी उम्मेदसिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत हैं। आरोपियों से और भी वारदातें खुल सकती हैं।
ऐसे करते थे वारदात
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रात को गाड़ी लेकर रवाना होते। जहां भी सुनसान जगह पर सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर दिखाई देता तो उसके नीचे गाड़ी रोक लेते। उसके बाद एक व्यक्ति गाड़ी पर चढ़कर तार काट देता और बाकी चारों ट्रांसफार्मर को उतार लेते। ट्रांसफार्मर को गाड़ी में डालकर उसका तेल व तांबा निकालते और लोहे का पुर्जा सुनसान जगह पर फेंक देते। ट्रांसफार्मर का तेल गाड़ी में डाल लेते और ज्यादा होने पर ड्रम में भर लेते। तांबे कोयल चार सौ रुपए किलो के हिसाब से कबाडिय़ों को बेच देते।
:पुलिस गिरफ्त में आरोपी 

No comments:

Post a Comment