तस्करी का एक और आरोपी गिरफ्तार
भास्कर न्यूज क्चभीलवाड़ा
|
काछोला पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक जने को और गिरफ्तार कर रविवार को उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। मामले में दो जनों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। बीगोद थानाधिकारी महावीर प्रसाद के अनुसार, पिछले साल 10 जून को थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकाबंदी देख कुछ लोग अफीम व डोडा-चूरा रखी पिकअप छोड़ भागे थे। बाद में पुलिस ने डोडा चूरा व अफीम रखी जीप को जब्त किया तथा थाने लाकर तुलवाई तो उसमें 710 किलो डोडा चूरा व 4 किलो अफीम मिली। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया तथा जांच काछोला थाना पुलिस को दी गई। काछोला थानाधिकारी घीसालाल के अनुसार जांच के बाद मामले में पूर्व इंदोली निवासी भागचंद रैगर व डोडा चूरा देने वाले चेची निवासी बनवारीलाल को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तस्करी का एक और आरोपी बेगूं (चित्तौड़) थाने के अमरपुरा गांव का शंभुलाल पुत्र नंदलाल धाकड़ फरार था। शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी शंभुलाल जोगणिया माता क्षेत्र में है। इस पर बीगोद व काछोला थानाधिकारी ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। रविवार को उसे मांडलगढ़ न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए। आरोपी रायला व बेगूं थाने में भी वांछित है। |
No comments:
Post a Comment