डोडा पोस्त तस्करी के एक और आरोपी को पकड़ा
भास्कर न्यूज क्च खींवसर
|
भावंडा थाना पुलिस ने बुधवार को डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गत 28 दिसंबर को खींवसर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के चूरे से भरी ट्रक को पकड़ा था। उसमें संतरे की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने लगभग साढ़े 15 क्विंटल डोडा पोस्त का चूरा पकड़ा था। कार्रवाई के बाद मामले की जांच भावंडा पुलिस को सौंप दी गई थी। इसमें कुल आठ आरोपी हैं। इनमें से पांच पहले ही पकड़े जा चुके हैं। छठे आरोपी लवेरा निवासी रामदीन पुत्र मला राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी अब भी फरार हैं। |
No comments:
Post a Comment