Thursday, January 30, 2014

ndps poppy straw khinwsar bhavanda 21

डोडा पोस्त तस्करी के एक और आरोपी को पकड़ा

 
भास्कर न्यूज क्च खींवसर
भावंडा थाना पुलिस ने बुधवार को डोडा पोस्त तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गत 28 दिसंबर को खींवसर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के चूरे से भरी ट्रक को पकड़ा था। उसमें संतरे की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने लगभग साढ़े 15 क्विंटल डोडा पोस्त का चूरा पकड़ा था। कार्रवाई के बाद मामले की जांच भावंडा पुलिस को सौंप दी गई थी। इसमें कुल आठ आरोपी हैं। इनमें से पांच पहले ही पकड़े जा चुके हैं। छठे आरोपी लवेरा निवासी रामदीन पुत्र मला राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी अब भी फरार हैं। 

No comments:

Post a Comment