भतीजे ने रची थी लूट की साजिश
पार्सल कंपनी मालिक के यहां जेवर के छह पार्सल व 60 हजार रुपए की लूट में था शाामिल
|
छह बदमाश गिरफ्तार, चार पिस्टल, आठ कारतूस बरामद, जेवर को लॉकर में छुपा रखा था
|
भास्कर न्यूज त्न जयपुर
|
जौहरी बाजार में गोपालजी का रास्ता के भारत पार्सल सर्विस में छह दिन पहले जेवरात से भरे हुए छह पार्सल और 60 हजार रुपए की हुई लूट का मंगलवार को माणक चौक पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो बदमाशों को लूट के आरोप में, जबकि चार को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार पिस्टल, आठ कारतूस और लूटा गया माल बरामद कर लिया। गिरफ्तार हुए दो बदमाश इंजीनियरिंग छात्र की हत्या के आरोपी हैं जबकि एक का सांगानेर मणप्पुरम गोल्ड डकैती में हाथ था। डीसीपी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्य सरगना जौहरी बाजार निवासी विवेक माहेश्वरी (24), भिंड -एमपी निवासी सौरभ जैन (23) को जेवरात के पार्सल लूट के आरोप में और ब्रह्मपुरी निवासी दिनेश सिंधी (26), मालवीय नगर निवासी किशोर सिंधी (24), छोटू पंडित (27), मनीष सैनी (25) को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें विवेक भारत पार्सल सर्विस के मालिक मनीष सोमानी का भतीजा है। सांगानेर में मणप्पुरम गोल्ड कंपनी की डकैती में शामिल दिनेश सिंधी बिहार से हथियार लाकर शहर में सप्लाई करता है। दिनेश ने एक माह पहले मानसरोवर थाने के हिस्ट्रीशीटर हरीश सिंधी को भी हथियार सप्लाई किए थे। सौरभ के परिजनों की मौत होने पर गोपालजी के रास्ते में रहने वाले उसके परिचित परिवार ने गोद लिया था। उसने दो महीने पहले उसी परिवार के जेवर चुराकर बेच दिए थे। उसे रामगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस वारदात में विवेक जैन ने सौरभ का साथ दिया था। गोपाल जी के रास्ते में 22 जनवरी शाम साढ़े आठ बजे पिंक हाउस में भारत पार्सल सर्विस के कर्मचारी भाला रविदास व बंटी को पिस्तौल से धमका कर जेवरात से भरे हुए 6 पार्सल और 60 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस को सौरभ जैन के किशनपोल बाजार में नेशनल गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चला। पूछताछ में वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर विवेक को गिरफ्तार किया गया। उसी ने दिनेश सिंधी से दो पिस्तौल खरीद कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में शामिल रामगंज मंडी कोटा निवासी पवन राठौड़ को विवेक ने बुलाया था। वह अपने हिस्से का लूट का माल लेकर फरार है। छात्र की हत्या का भी है आरोप विवेक ने लूट के जेवर, रूबी स्टोन को बैंक के लॉकर में छुपाए। वारदात में ली गई एक्टिवा को विवेक ने कोतवाली क्षेत्र से चुराई थी। दिनेश से पूछताछ में छोटू पंडित, किशोर सिंधी और मनीष सैनी को हथियार सप्लाई करना बताया। तीनों से एक-एक पिस्तौल व दो-दो कारतूस बरामद किए। इंजीनियरिंग छात्र की हत्या के आरोपी छोटू पंडित व मनीष सैनी तीन साल की जेल काट कर जमानत पर एक महीने पहले जेल से बाहर आए हैं। |
No comments:
Post a Comment