मालिक की गर्दन पर कापा रखकर लूटी कार
सूरतगढ़ के नए बस स्टैंड पर बदमाशों ने की दिन में वारदात
| ||
सूरतगढ़. पुलिस द्वारा पकड़े गए कार लुटेरे और लुटेरों से जब्त की गई कार।
| ||
ठ्ठ सिटी पुलिस ने पीछा कर सैनी गार्डन के पास दबोचा
ठ्ठ तीनों बदमाश बठिंडा के रहने वाले ठ्ठ एक के पास से बरामद हुई चार ग्राम स्मैक | ||
स्मैक पीने के आदी हैं युवक
| ||
भास्कर न्यूज त्नसूरतगढ़ नए बस स्टैंड पर सोमवार को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वाहन मालिक की गर्दन पर कापा रखकर कार लूट ली। इसके बाद बदमाश कार लेकर आसानी से भाग निकले। वारदात के बाद एरिया में सनसनी फैल गई। हालांकि सूचना के बाद सिटी पुलिस ने तीनों बदमाशों को सैनी गार्डन के पास दबोच लिया। तीनों बदमाश बठिंडा के रहने वाले हैं। वे कार लेकर पंजाब भागने की फिराक में थे। पुलिस ने कार मालिक आवासन मंडल कॉलोनी निवासी नरेंद्रकुमार लोहमरोड़ की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरेंद्र ने बताया कि वह सुबह 11 बजे जीजा विनोदकुमार को लेने बस स्टैंड आया था। कार को बस स्टैंड की दीवार के पास खड़ी कर वह अंदर बैठा था। इस दौरान तीन युवक आए और अजमेर से आने वाली बस के बारे में पूछा। इस दौरान एक युवक कार में बैठ गया और उसकी गर्दन पर कापा रख गाड़ी स्टार्ट करने को कहा। किसी प्रकार जद्दोजहद कर वह कार से बाहर निकला। तभी बाहर खड़े दोनों युवक कार में बैठे और गाड़ी लेकर भाग निकले। थानाप्रभारी रणवीर सांई ने बताया कि सूचना पर नाकाबंदी कराई गई। लुटेरों को पकडऩे के लिए एएसआई पूर्णसिंह, कैलाश मीणा, कांस्टेबल सज्जनकुमार व आत्माराम जीप से निकले। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ बाइपास पर सैनी गार्डन के निकट लुटेरों ने पुलिस को पीछे आते देख कार को तेजी से भगाया। इसके बाद पुलिस ने जीप आगे निकालकर कार के आगे लगा दी। पुलिस को सामने देख बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। इस पर सिटी व सदर पुलिस के जाब्ते ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। इस दौरान पुलिस जीप का आगे का हिस्सा व कार की खिड़की के नीचे का हिस्सा टूट गया। सीआई ने बताया कि थाने में पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम कर्मजीतसिंह सोनी (28), बलजीतसिंह मजबी (27) व राजेशकुमार धोबी (25) निवासी बठिंडा बताया। तीनों युवक रात को इंदिरा सर्किल पर बने एक होटल पर रुके थे। सीआई ने बताया कि अन्य वारदातों की पूछताछ के लिए उन्हें मंगलवार को रिमांड पर लिया जाएगा। |
No comments:
Post a Comment