Tuesday, January 21, 2014

four vehicle lifter 27 sonu @ surendra singh chouhan anees goverdhan vilas

सेंट्रल जेल से मिलने वाले ऑर्डर पर चुराते थे वाहन, डिलीवरी होती जोधपुर में

 
उदयपुर, प्रतापगढ़ और एमपी में भी की चोरी 
ऐसे चल रहा था गिरोह 
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश पकड़े 
नगर संवाददाता त्न उदयपुर
सूरजपोल पुलिस और स्पेशल टीम ने सोमवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है। उदयपुर की सेंट्रल जेल में बंद बदमाशों के निर्देश पर ये बदमाश वाहन चुराते थे। सेंट्रल तक जोधपुर से ऑर्डर आता था और डिलीवरी भी वहीं होती थी। खास बात यह भी है कि ऑर्डर में वाहन की खूबियां पहले ही बता दी जाती थीं।
एसपी अजयपाल लाम्बा ने बताया कि इस मामले में सवीना कच्ची बस्ती निवासी सोनू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौहान, इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धन विलास निवासी अशफाक पुत्र इस्माइल खां और नांदवेल, डबोक निवासी विनोद पुत्र देवीलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश आईओसी डिपो, रेलवे पुलिया के पास कार का इंजन लेकर खड़े थे। इस गिरोह में शामिल जेल में बंद कैदी के नाम भी सामने आए हैं, इन्हें भी गिरफ्तार कर पूछताछ करेंगे।
डीएसपी गोवर्धन लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जावरा, एमपी से चोरी की गाड़ी के इंजन को बेचने की फिराक में थे। सोनू ने पुलिस को बताया है कि गाड़ी चोरी के बाद वह अशफाक के साथ मिलकर उसे बेचता था। विनोद भी कुछ दिनों से अशफाक के साथ यही काम कर रहा था। आरोपियों ने भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश से गाडिय़ां चोरी की हैं। अधिकतर गाडिय़ां जोधपुर में बेची हैं। चोरी की गाडिय़ों को बेचने में इन्हें 40 से 50 हजार रुपए मिल जाते थे। यह कार्रवाई डीएसपी गोवर्धन लाल के नेतृत्व में थानाधिकारी बोराज सिंह भाटी, एसआई रामनारायण और स्पेशल पुलिस के हेड कांस्टेबल इतवारी लाल, कांस्टेबल बुधनारायण, अखिलेश्वर, सुखदेव, जगदीश, धर्मेन्द्र, तेज सिंह, फतह सिंह, मेहताब सिंह की टीम ने की।
: 8-9 महीने पहले भीलवाड़ा से 14 किमी पहले एक गांव से काले रंग की सफारी (नंबर एम.एच. 34-0007 ) चोरी की।
: भीलवाड़ा सब्जी मंडी के पीछे खड़ी सफेद रंग की बोलेरो चुराई।
: प्रतापगढ़ से मंदसौर हाईवे स्थित ढाबे पर खड़ी सफेद रंग की बोलेरो चोरी की।
: जावरा, एमपी स्टेशन की पार्किंग से बोलेरो चोरी की, जिसे बाद में अशफाक के साथ मिलकर काट दी।
: जावरा, एमपी स्थित हुसैन टेकरी से लाल रंग की बोलेरो चोरी की।यह गाड़ी रणकपुर घाटे में पलटी खा गई थी, जिसे वहीं छोड़ दिया।
: रतलाम नीम चौक से मेजर जीप चुराई।
: राजसमंद के एक व्यक्ति ने चोरी की बोलेरो सोनू को दी, जिसे नागौर में बेची।
: भीलवाड़ा सब्जी मण्डी के पास एक कॉलोनी से सफेद रंग की बोलेरो चोरी की।
: उदयपुर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना अनीस जेल में बैठ कर सोनू से गाडिय़ों की चोरी करवाता था। सोनू और अनीस पड़ोसी हैं। सोनू पुरानी गाडिय़ों का कबाड़ी है। सोनू अनीस के लिए काम करता है। अनीस और जेल में बंद एक अन्य कैदी जोधपुर में किसी पार्टी से बात करते थे। पार्टी मॉडल बताती थी। अनीस सोनू को फोन कर गाड़ी का मॉडल बताता था। सोनू रैकी करता था और मास्टर चाबी बनवाता था। चोरी के बाद अशफाक के साथ मिलकर बेचते थे। अनीस के बताए अनुसार ही आरोपी गाड़ी पार्टी तक पहुंचाने के लिए जोधपुर जाते थे। सोनू नौ महीनों से गाड़ी चोरी कर रहा था। 

No comments:

Post a Comment