वाहन चोर गिरोह से चार बोलेरो कैंपर व दो बाइक बरामद
बीकानेर में की आठ वारदातें, चार अभियुक्त गिरफ्तार
| ||
भास्कर न्यूज त्न बीकानेर
| ||
गौरतलब है दो जनवरी को सायंकाल रतनबिहारी पार्क से दंतोर मंडी निवासी लालचंद शर्मा की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई थी। पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ में गाड़ी बरामद कर नोखा में मुकाम निवासी राजेन्द्र उर्फ राजेश बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद गिरोह का खुलासा हुआ। बाद में पुलिस ने झुंझुनूं निवासी कुंदन मेघवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अभियुक्तों को कोटगेट थाना पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। गिरोह के सदस्यों ने बीकानेर के अलावा जयपुर, भरतपुर व राज्य के अन्य जिलों में भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोर गिरोह का पता लगाने वाली टीम बीछवाल पुलिस थाने के एसएचओ इन्द्रकुमार, एएसआई श्रवण, हेड कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल हरीराम, हरलाल, मुकेश, इंस्पेक्टर इस्लाम खां, नरेन्द्र पूनिया व प्रशांत कौशिक अभियुक्तों से बरामद गाडिय़ां। पुलिस के हाथ लगे चोर गिरोह के सदस्य। चोरी की गाडिय़ों से करते थे तस्करी वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की हुई गाडिय़ों को तस्करी के काम में लेते थे। अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि चोरी की गाडिय़ों से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता था। शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की जाती थी। गिरोह के सदस्य गाड़ी चुराने के बाद 30 से 35 हजार में ही बेच भी देते थे। अभियुक्तों ने हरियाणा में कई जगह गाडिय़ां बेची। | ||
|
No comments:
Post a Comment