Sunday, January 12, 2014

atm theft tijara sheikhpur

एटीएम उखाडऩे के आरोपी के घर से 1.30 लाख रुपए बरामद

 
तिजारा. शेखपुर बस स्टैंड से एटीएम उखाडऩे के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी घनश्याम नाई पुत्र बिरजू के घर से पुलिस ने रविवार को 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। बैंक ने एटीएम में चौदह लाख रुपए होने का दावा किया था। थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एक संदूक से 1.30 रुपए निकाले गए। आरोपी को यह राशि बंटवारे के रूप में मिली थी। इसमें से 30 हजार रुपए गाड़ी चालक को देने थे। 

No comments:

Post a Comment