Thursday, January 2, 2014

gogamedi bhadra hanumangarh 31

नाके पर शराब तस्करों ने सिपाही पर बोलेरो चढ़ाई

 
कांस्टेबल बीकानेर रेफर, दो गिरफ्तार, गोगामेड़ी थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
भास्कर न्यूजत्नभादरा
गोगामेड़ी पुलिस थाना के पास गुरुवार को बोलेरे कैंपर में सवार शराब तस्करों ने एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी। नाके पर तैनात कांस्टेबल अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांस्टेबल अशोक कुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भा दरा में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने पीछा करके दो शराब तस्करों को पकड़ लिया। वाहन में शराब से भरे 35 कार्टून बरामद हुए हैं।पुलिस ने सुरेंद्र कुमार न्यांगल व अमित कुमार निवासी भा दरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की हत्या करने के प्रयास व नाकाबंदी तोड़कर भागने का मामला दर्ज किया है।

धरना स्थल पर तैनात पुलिस ने दी तस्करी की सूचना

परलीका गांव से चोरी हुए गांव के सार्वजनिक झोटे की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों का परलीका गांव में नोहर-भा दरा सड़क पर ग्रामीणों का आंदोलन चल रहा था। मौके पर पुलिस भी तैनात थी इस बीच नोहर की ओर से आ रही एक बोलेरो कैंपर चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगाई जिसमें शराब के कार्टन भरे हुए थे। इस पर गोगामेड़ी पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान गोगामेड़ी पुलिस थाना के कांस्टेबल अशोक कुमार ने नोहर की ओर से आ रही बोलेरो कैंपर को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कांस्टेबल को टक्कर मारी और बोलेरे भगा ले जाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करके आरोपियों को पकड़ लिया। गाड़ी में राजस्थान निर्मित देशी शराब के 35 कार्टन भरे थे। पुलिस ने गाड़ी में सवार सुरेंद्र कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

घायल कांस्टेबल अशोक कुमार।

॥आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व नाकाबंदी तोड़कर भागने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रामचंद्र चौधरी, डीएसपी नोहर. 

No comments:

Post a Comment