अंतरराष्ट्रीय तस्कर का भाई पुलिस की पकड़ से बाहर
मुकलावा पुलिस कई बार मार चुकी है दविंदरसिंह देव के घर छापा
|
श्रीगंगानगर. इंटरनेशनल लेवल पर 6 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स स्मगलिंग कर भेजने वाले दविंदरसिंह देव के भाई की तलाश में जुटी मुकलावा थाना पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। आरोपी का जिले के किसी भी थाने में आपराधिक रिकार्ड दर्ज नहीं है, वहीं उसका भाई सुरेंद्रपाल सिंह भी घर से लापता है। पुलिस आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए ढूंढ रही है ताकि नई जानकारियां मिल सके। आरोपी देव के गांव 19 पीएस स्थित घर पर भी मुकलावा पुलिस कई बार छापा मार चुकी है, लेकिन यहां बुजुर्ग मां व मामा के अलावा कोई नहीं मिला। दविंदरसिंह देव 14 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर है।सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पंजाब व दिल्ली के कई ठिकानों में छापे मार रही है। इसके अलावा गिरोह के मुख्य सदस्य (समुद्री जहाज के मालिक) की दिल्ली में तलाश की जा रही है। पुलिस देव को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली के करोलबाग स्थित कंपनी क्वालिटी फूड्स के प्रमोद टोनी को भी पकड़ चुकी है, हालांकि अभी टोनी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। जिस समुद्री जहाज के जरिए स्मगलिंग हुई, उसके मालिक का भी पता नहीं चल पाया है। ऐसे में गिरोह के सदस्यों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इस दौरान पुलिस उसके जरिए अन्य आरोपियों को भी दबोचने के प्रयास में जुटी है। मुकलावा थाना प्रभारी महावीर स्वामी ने बताया कि आरोपी की मां प्रीतपाल कौर, मामा श्रवणसिंह व जीतसिंह का कहना है कि आरोपी देव को पंजाब पुलिस पांच जनवरी को पकड़कर ले गई थी। वह सुरेंद्रपालसिंह के लड़के राजवीर की शादी में शरीक होने के लिए आया था। |
No comments:
Post a Comment