के्रडिट कार्ड क्लोनिंग गिरोह का खुलासा
मोबाइल फोन व्यवसायी की सूचना पर दो गिरफ्तार
|
जोधपुरत्नसरदारपुरा पुलिस ने गुरुवार को फर्जी क्रेडिट कार्ड से ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा सी रोड स्थित मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापारी मनोज कुमार ने गुरुवार को फर्जी क्रेडिट कार्ड से 87 हजार 500 रुपए ठगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार गुरुवार को मनोज कुमार ने रिपोर्ट दी कि सरदारपुरा सी रोड पर उसकी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर दो युवकों ने 87 हजार 500 रुपए के दो मोबाइल खरीदे। इसका पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से किया। दुकानदार को कुछ समय बाद पता चला की क्रेडिट कार्ड फर्जी था। इसके बाद मनोज ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस संबंध में पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान महाराष्ट्र ठाणे निवासी तेजस रावल (45) व दीपक गहलोत (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी कुछ युवकों के साथ गिरोह बनाकर आईसीआईसीआई बैंक, देना बैंक, स्टेट बैंक आदि के क्रेडिट कार्ड की लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से क्लोनिंग कर फर्जी क्रेडिट कार्ड तैयार करते थे। इन कार्ड के जरिए फर्जी आईडी प्रूफ की सहायता से कार्ड के जरिए भुगतान कर लाखों का सामान खरीदकर दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करते थे। इसके साथ यह वास्तविक कार्ड धारक के खाते से रकम स्थानांतरित कर उसके साथ भी धोखाधड़ी करते थे। गिरोह में सम्मिलित लोगों द्वारा रोहतक, हरियाणा, अलवर, जयपुर, आदि जगहों पर ठगी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने गिरोह के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। |
No comments:
Post a Comment