केनरा बैंक का एटीएम गैस वेल्डिंग से काटने का प्रयास
चार बड़ी वारदात, फिर भी गार्ड नहीं लगाए
| ||
अब डीएम से धारा 144 में ऑर्डर जारी करवाएगी पुलिस
| ||
सायरन बजने पर चोर भाग गए
| ||
कटर गिरोह के फिंगर प्रिंट मंगवाए
पुलिस के अनुसार एटीएम काटकर रुपए चोरी करने वाला कटर गिरोह प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय हैं। शहर में हुई वारदात में भी इस गिरोह का हाथ होने की आशंका है। पुलिस मुख्यालय से पूर्व में पकड़े जा चुके कटर गिरोह के फिंगर प्रिंट के नमूने मंगवाए हैं। पहले कब हुई बड़ी वारदात 28-29 अगस्त 12: रात में गिरोह ने एसबीबीजे का मल्टीपर्पज स्कूल, इंदिरा कॉलोनी और चहल चौक एटीएम से 50 लाख रुपए निकाले। तीनों एटीएम पर गार्ड नहीं थे। अगस्त 11: रात के समय ही चोरों ने सूरतगढ़ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम को निशाना बनाया। सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर 14.32 लाख रुपए निकाले। यहां भी गार्ड नहीं था। | ||
शहर में बैंकों के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने की चार घटनाएं हो चुकी हैं। एटीएम से छेड़छाड़ करने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। फिर भी बैंक सभी एटीएम पर रात को गार्ड तैनात करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे। बुधवार-गुरुवार रात को केनरा बैंक के एटीएम को भी गार्ड न होने की वजह से ही चोरों ने काटने का प्रयास किया। पुलिस एटीएम में गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगवाने को पाबंद करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से सीआरपीसी की धारा 144 में आदेश जारी करवाएगी। गुरुवार रात को 'भास्कर' टीम ने शहर में विभिन्न एटीएम पर जाकर देखा, यहां गार्ड नहीं थे।
एसपी संतोष चालके के अनुसार इससे पहले कई बार बैंकों के प्रबंधन से बैठक कर एटीएम में रात को गार्ड, अंदर व बाहरी तरफ सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने को कहा गया है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गार्ड होने पर चोरी की वारदात नहीं हो सकती। महाराष्ट्र में पुलिस जिस एटीएम पर गार्ड न हो उसे बंद करवा सकती है। यहां पुलिस को ऐसे अधिकार नहीं हैं। इसी वजह से बैंक पुलिस के निर्देशों की पालना नहीं करते। | ||
पुलिस के एटीएम में एक सर्जिकल दस्ताना, गर्म चद्दर और कुछ जली हुई तीलियां मिली। पुलिस को संदेह है कि कहीं एटीएम पर फिंगर प्रिंट न आ जाए, इसे बचाने के लिए चोरों ने दस्तानों का इस्तेमाल किया होगा। कैश वॉल्ट के लॉक का कुछ हिस्सा पिघलने, कवर पर धुएं के निशान और तीलियां होने से संदेह किया जा रहा है कि चोरों ने गैस वेल्डिंग से एटीएम काटने का प्रयास किया। गुरुवार सुबह पुलिस की टीम ने एटीएम रूम का दोबारा मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने रूम से फिंगर प्रिंट के नमूने लिए हैं। कोतवाली के एसआई राजकुमार के अनुसार एटीएम से रुपए चोरी करने वाले गिरोह का वारदात में हाथ होने पर संदेह जताया जा रहा है।
| ||
सर्जिकल दस्ताना और गर्म चद्दर छोड़ गए चोर
| ||
चोरों ने बुधवार-गुरुवार रात को नई धानमंडी के शिव सर्किल गेट के पास केनरा बैंक का एटीएम काटने का प्रयास किया। एटीएम के कैश वॉल्ट को गैस वेल्डिंग से काटने का प्रयास किए जाने की आशंका है। सायरन बजने के बाद चोर गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गए। एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे। रात 2:15 से 2:30 बजे के बीच हुई घटना का सबसे पहले पता बैंक के समीप एक बिल्डिंग की पहले मंजिल पर रहने वाले किराना दुकानदार अभिमन्यु शर्मा को लगा। अभिमन्यु के अनुसार रात को सायरन बजने की आवाज सुनी, तब उनकी नींद खुली। इसी दौरान उन्होंने कार स्टार्ट होने की आवाज सुनी। तब ऊपर झांककर देखा कि एक कार शिव सर्किल की ओर गई। तब उन्होंने टेलीफोन पर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। रात को मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजेंद्र डिढ़ारिया, कोतवाली के एसई राजकुमार, सदर थाना के एसएचओ दिनेश राजौरा, बैंक के सीनियर मनेजर सुरेंद्र कुमार कौशल, मैनेजर आरएन शर्मा व अन्य ने देखा कि एटीएम की कैश वॉल्ट का कवर खुला हुआ था। वॉल्ट के लॉक के पास कुछ हिस्सा पिघला हुआ था। नई धानमंडी के पास केनरा बैंक का एटीएम, जिसमें बुधवार रात चोरी का प्रयास हुआ। रात को बिन गार्ड स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का सूरतगढ़ रोड एटीएम गार्ड नहीं था, इनबिल्ट कैमरे से फुटेज की उम्मीद केनरा बैंक के जिस एटीएम में वारदात का प्रयास हुआ, वह बैंक के मुख्य गेट के साथ ही है। वहां गार्ड नहीं है। बैंक सूत्रों के अनुसार दिन में बैंक शाखा में रहने वाला गार्ड ही दिन में एटीएम की निगरानी करता है। एटीएम में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। बैंक के बाहर भी कैमरा नहीं है। एटीएम में इनबिल्ट कैमरा है। इससे फुटेज मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए कंपनी के इंजीनियर को बुलाया है। बैंक पास एक कांटे के सीसीटीवी कैमरे से रात 2:15 बजे एक कार के बैंक की तरफ आने का फुटेज मिला है। कोतवाली पुलिस ने बैंक की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। |
No comments:
Post a Comment