Saturday, January 11, 2014

liquor 01

हरियाणा से गुजरात शराब तस्करी का नया तरीका

 
भास्कर न्यूजत्नअजमेर
हरियाणा से गुजरात शराब की तस्करी करने वाले शातिरों ने अब नया तरीका अपनाया है। तस्कर अब ट्रकों और अन्य वाहनों में शराब भरकर ले जाने की बजाय लग्जरी बसों और अन्य यात्री वाहनों में अटैची, बैग और सूटकेस में शराब की बोतलें ले जाने लगे हैं।

इस तरीके से शराब की तस्करी करने वालों पर आम तौर पर पुलिस या आबकारी विभाग के दलों की नजर नहीं पड़ती, लेकिन शुक्रवार को सिविल लाइन्स थाने के पुलिस दल ने घूघरा घाटी पर प्राइवेट बस का इंतजार कर रहे दो लोगों से शराब की बोतलों से भरे सूटकेस और बैग जब्त किए। पुलिस ने शराब की करीब 95 बोतलें बरामद की है। आरोपी सीकर के निवासी हैं और दोनों किसी अन्य बस से अजमेर पहुंचे थे, यहां से यह लोग गुजरात की बस में सवार होने को थे। सिविल लाइन्स थाना प्रभारी चेतना भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि घूघरा घाटी पर सूटकेस और बैग में शराब की बोतलें भरकर दो लोग बस का इंतजार कर रहे हैं। थाने से एएसआई बालू राम, विजयसिंह, रामनारायण ओर नाथूलाल ने मौके पर पहुंच कर सीकर के बढाढू गांव निवासी नंदकिशोर पुत्र रतनसिंह और भवानी सिंह पुत्र हनुमान को हिरासत में ले लिया।

इनके कब्जे से सूटकेस और बैग बरामद किए गए, इसमें 95 बोतल हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्राइवेट बस से अजमेर पहुंचे थे और यहां से गुजरात के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।

शराब तस्करी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। 

No comments:

Post a Comment