हथियार बेचने वाला गिरोह पकड़ा
गिरफ्तार आरोपियों में दो नागौर व एक जोधपुर जिले का, हथियारों की डील करते धर दबोचा, सात कारतूस व 315 बोर का एक कट्टा जब्त, कई स्थानों पर दी जा रही है दबिशें
|
भास्कर न्यूज क्च नागौर
|
अवैध तरीके से हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले एक गिरोह का रविवार को खुलासा करते हुए नागौर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक जोधपुर जिले के खेड़ापा थाने का रहने वाला है तो दो नागौर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के है। आरोपियों से 315 बोर का एक देशी कट्टा व सात कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस को संभावना लग रही है कि इनसे और भी हथियार व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगेगा। इसके मद्देनजर देर रात तक कई स्थानों पर दबिशें दी जा रही थी। नागौर वृत्ताधिकारी मुरलीधर किराड़ू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़ को मुखबिर से सूचना मिली की नागौर में गोगेलाव व इंदास के बीच में हथियारों की डील होने वाली है। एसपी गौड़ के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी नगाराम चौधरी, उप निरीक्षक वेदपाल शिवरान, कांस्टेबल प्रेमाराम मूंड, भंवर खेण, विनोद कुमार कैलाश व सदर थाना के जाप्ते ने गोगेलाव से लेकर इंदास के बीच रैकी की। इंदास फांटे पर रविवार दोपहर को एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में जोधपुर जिले के खेड़ापा थाने के लवेरा बावड़ी निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह, नागौर जिले के रोल थाने के टांगली गांव के पृथ्वी सिंह पुत्र शैतान सिंह, भावंड़ा थाने के भदोरा गांव के जितेंद्र पुत्र शंकरलाल खटीक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा, बारह बोर के 5 कारतूस व 315 बोर के दो कारतूस व बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड आरोपी के रूप में भदोरा के जितेंद्र खटीक की भूमिका सामने आई है। जितेंद्र ने जोधपुर के जितेंद्र सिंह डांवरा व टांगली के पृथ्वी सिंह को हथियारों का सौदा करने बुलाया था। मगर ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोतवाली प्रभारी नगाराम ने बताया कि आरोपी जितेंद्र खटीक पहले भी मोबाइल टॉवरों व आईटी केंद्रों से बैटरियां चुराने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा टांगी के पृथ्वी सिंह के खिलाफ अजमेर में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। |
No comments:
Post a Comment