बाड़े में छिपा रखा था सोना, घर से मिले ३५ लाख नकद
ब्लाइंड केस था, बिना मुखबिर की कार्रवाई विद्याधरनगर थानाधिकारी चंद्रप्रकाश चौधरी के मुताबिक यह केस पूरी तरह से तकनीक के आधार पर ही खोला गया है। यह ब्लाइंड केस था और इसमें कोई सूचना या किसी मुखबिर की सहायता नहीं ली गई। यूं आए होंगे हथियार पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो आरोपी, राजवीर और बृजेश उर्फ विजेंदर सेना के भगोड़े हैं। हो सकता है सेना में रहते हुए किसी आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन में वे शामिल रहे हों व आतंकियों से रिकवर हुए हथियार उन्होंने अपने पास रख लिए हों। पुलिस द्वारा बरामद तीनों पिस्टल विदेशी हैं। दो अमेरिकी और एक चाइनीज। ये तीनों पिस्टल 7.65 एमएम कैलिबर के हैं। पुलिस के मुताबिक हमारे देश में इस तरह के हथियार ज्यादातर अपराधी ही काम में लेते हैं। मुथूट गोल्ड नकबजनी में आठ हिरासत में हसनपुरा स्थित सैन कॉलोनी के एक होटल में पुलिस ने बुधवार देर रात दबिश देकर आठ युवकों को पकड़ा। यह कार्रवाई कोतवाली एवं सदर थाने की पुलिस ने संयुक्तरूप से की। पकड़े गए युवकों ने किशनपोल बाजार स्थित सोमानी भवन में पिछले माह मुथूट गोल्ड कंपनी के शाखा कार्यालय में नकबजनी की वारदात की थी। पुलिस को वारदात के वक्त सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें कुछ बदमाशों के चेहरे नजर आए थे। तब से पुलिस को उनकी तलाश थी। आईआईएफएल गोल्ड लोन डकैती मामला भास्कर न्यूजत्नजयपुर आईआईएफएल गोल्ड लोन डकैती के आरोपी संजय बिजारणियां ने लूटा गया सोना भैंस के बाड़े में छुपा रखा था। इधर, जयपुर पुलिस ने बुधवार को संजय के सीकर के बीबीपुर बड़ा गांव स्थित घर से 35 लाख नकद बरामद किए हैं। फिलहाल, संजय अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जॉब करता था। आरोपियों की तलाश में शेखावाटी में मौजूद पुलिस टीम ने बुधवार को संजय के घर पर दबिश दी। वहां सूटकेस में एक-एक हजार की ३५ गड्डियां बरामद हुईं। जयपुर में विजेंद्र के साथ एक युवती के साथ होने की जानकारी मिली है। डीसीपी महेंद्र चौधरी ने बताया कि भगोड़े पैराट्रूपर विजेंद्र सिंह की निशानदेही पर दबिश दी जा रही है। पुलिस को अब तक डकैती में प्रयोग की गई तीन पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस, चार लाख रुपए कीमत की दो मोटरसाइकिलें, स्कॉर्पियो व कार और 35 लाख रुपए मिले हैं। डकैत संजय बिजारणियां, मनीष बाजिया, सुरेंद्र चलकिया, सुरेंद्र मील, राकेश मील, संदीप उर्फ मंदीप ढाका और भगोड़ा फौजी राजवीर की तलाश में पुलिस टीमें राजस्थान व बाहर राज्यों में छापामारी कर रही है। सुरेंद्र मील के घर से जब्त स्कॉर्पियो को भी बदमाशों ने डकैती में उपयोग किया था। वारदात के बाद बदमाश कार व स्कॉर्पियो से भाग निकले थे। संजय को पिछले दिनों अचानक रुपयों और लक्जरी गाडिय़ों को उपयोग में लेता देख परिजनों को लगा कि संजय को नौकरी में काफी अच्छी सैलेरी मिलती है। |
No comments:
Post a Comment