Saturday, January 11, 2014

atm sheikhpur tijara alwar 02

एटीएम उखाडऩे के आरोपी रिमांड पर

 
तिजारा. शेखपुर बस स्टैंड से पंजाब नेशनल बैंक शाखा ईशरोदा का एटीएम उखाडऩे के मामले में आरोपी को तिजारा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को राजगढ़ के गढ़ बिंजारी निवासी घनश्याम नाई ने अपने साथियों के साथ 14 लाख रुपयों से भरे एटीएम को उखाडऩे की वारदात को अंजाम दिया था। 9 जनवरी को एमआईए थाना क्षेत्र में पाला गांव के पास स्थित कुएं से एटीएम को बरामद किया गया और आरोपी घनश्याम नाई को गिरफ्तार किया। तिजारा पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाई और अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी से पूछताछ में कई गंभीर मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

No comments:

Post a Comment