Thursday, January 2, 2014

raghu sharma kekri ps sarwar 01

पूर्व मुख्य सचेतक पर पानी चोरी का केस दर्ज

 
रघु शर्मा पेयजल का अवैध कनेक्शन लेकर फार्म हाउस सींच रहे थे, विभाग ने काटी पाइप लाइन, जलदाय विभाग ने केकड़ी पंचायत समिति की प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत के पुत्र के फार्म हाउस से भी काटा अवैध कनेक्शन 
इनका कहना है
अजमेर मार्ग हाउस स्थित रघु शर्मा के फार्म हाउस की पाइप लाइन का अवैध कनेक्शन काटा गया है। इस संबंध में सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं प्रधान पुत्र शैलेंद्रसिंह शक्तावत के फार्म हाउस से अवैध कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ केकड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

कालूराम मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग

केकड़ी में रघु शर्मा व सावर में शैलेंद्र शक्तावत के फार्म हाउस से पानी का अवैध कनेक्शन काटते जलदायकर्मी।

भास्कर न्यूज त्न अजमेर/केकड़ी

कांग्रेस के दिग्गज नेता और गहलोत सरकार में मुख्य सचेतक रहे केकड़ी के पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा और केकड़ी पंचायत समिति की कांग्रेसी प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत के पुत्र शैलेंद्र सिंह के खिलाफ गुरुवार को जलदाय विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। दोनों के फार्म हाउसों के पानी के कनेक्शन अवैध मानते हुए काट दिए गए। दोनों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पानी चुराने के आरोप में केकड़ी और सरवाड़ थानों में गैर जमानती धाराओं में मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। ये कार्रवाई केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जलदाय मंत्री सांवर लाल जाट को शिकायत कर करवाई है। विधानसभा चुनाव में गौतम और रघु शर्मा आमने सामने थे। शेष त्न पेज ६

प्रदेश में भाजपा की सरकार आने और सांवरलाल जाट के जलदाय विभाग का मंत्री बनने के बाद दोनों कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही थी। शेष त्न पेज ८

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक रघु शर्मा के अजमेर मार्ग स्थित फार्म हाउस तथा पंचायत समिति की प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत के पुत्र शैलेंद्र सिंह के गुलगांव के पास स्थित फार्म हाउस से पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई गुरुवार को एक साथ की गई। विभाग ने रघु शर्मा और शैलेंद्रसिंह शक्तावत के खिलाफ सरकारी पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व पानी की चोरी करने के आरोप में केकड़ी व सरवाड़ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। दोनों थानों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में लोक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम (पीपीडी एक्ट) की धारा 3 और पानी चोरी के आरोप में भादसं की धारा 379 के तहत मामला दर्ज हुआ है। दोनों ही धाराएं गैर जमानती हैं। शेष त्न पेज ८



जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कालूराम मीणा ने बताया कि महकमे के उच्चाधिकारियों अधिशासी अभियंता सुनील सिंघल और अधीक्षण अभियंता वीके शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। दोनों फार्म हाउस से अवैध कनेक्शन हटा दिए गए हैं।

मीणा ने बताया कि जून 2012 में तीन इंच मोटी पीवीसी पाइप लाइन केकड़ी के नए अस्पताल भवन के पास से अजगरी गांव तक के लिए पेयजल सप्लाई के लिए स्वीकृत हुई थी, जो अभी तक अजगरी गांव तक नहीं बिछ पाई है। पूर्व विधायक के फार्म हाउस से अजगरी गांव की दूरी करीब पौन किलोमीटर है। रघु शर्मा ने 3 इंच मोटी पाइप लाइन कनेक्ट कर ली जिससे पानी चुराया जा रहा था।

यह था मामला

दरअसल पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा के फार्म हाउस पर पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग ने ही 19 माह पूर्व जून 2012 में मात्र तीन दिन में ही जेसीबी से खुदाई कर 7 लाख रुपए की लागत से तीन किलोमीटर लंबी तीन इंच मोटी पीवीसी पाइप लाइन बिछायी थी। पिछले 19 माह से वे लगातार पानी की चोरी कर 8 बीघा जमीन पर बनाए गए अपने फार्म हाउस पर लगे पेड़-पौधों की सिंचाई कर रहे थे। यह मामला अब उजागर हुआ। सूत्रों के मुताबिक जो पाइप लाइन बिछाई गई, उसकी तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति भी बाद में ग्राम अजगरी के नाम से ली गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार फार्म हाउस तक बिछाए गए यह पीवीसी पाइप ग्रामीण क्षेत्र के लिए विभाग द्वारा उपब्ध कराए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने इन्हें केवल फार्म हाउस तक ही बिछाया। माना जा रहा है कि अफसरों ने ऐसा रघु शर्मा के कथित दबाव के कारण किया।

द्वेषतापूर्ण की कार्रवाई

प्रधान पुत्र शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेषतापूर्वक की गई है। क्षेत्र में सैकड़ों अवैध कनेक्शन हो रखे हैं। विभाग के बड़े अफसर उन्हें भी काटें और मुकदमे कराएं। पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

चुनाव के दौरान मुकदमेबाजी हुई थी

चुनाव के दौरान भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम और कांग्रेस नेताओं के बीच मुकदमेबाजी हुई थी। गौतम ने खवास पंचायत के सरपंच धर्मी चंद न्याती के पुत्र के खिलाफ मारपीट और वाहन में तोडफ़ोड़ करने का मुकदमा केकड़ी थाने में दर्ज कराया था। अगले दिन न्याती के पुत्र ने भी गौतम के खिलाफ शिकायत की थी। न्याती रघु शर्मा के लिए चुनाव में काम कर रहा था।

No comments:

Post a Comment