भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
मकान छोड़कर भागे आरोपी मालिक के खिलाफ मामला
| ||
अवैध खनन के लिए लाने का संदेह
टपूकड़ा, भिवाड़ी व तिजारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध खनन होता है। अवैध खनन में विस्फोटक सामग्री का प्रयोग होता है। इन तीनों क्षेत्रों में स्थित पहाड़ों में हर रोज विस्फोट होते हैं। इन इलाकों से विस्फोटक सामग्री बरामद करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पुलिस का मानना है कि बरामद की गई विस्फोटक सामग्री अवैध खनन के काम के लिए लाई गई थी, लेकिन पूरी स्थिति गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगी। | ||
छापामार कार्रवाई सुबह करीब दस बजे की गई। विस्फोटक सामग्री के संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर एडीशनल एसपी अनिल कयाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई और टपूकड़ा पुलिस की इस टीम ने गांव धोली पहाड़ी क्षेत्र के नानगहेडिय़ा की ढ़ानी स्थित हाजी कल्लु खां पुत्र घम्मन खां के मकान पर छापा मारा। इस दौरान 109 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट, 100 डेटोनेटर छड़ बरामद किए गए। थाना प्रभारी सुनील गुप्ता के अनुसार छापामार कार्रवाई से पूर्व ही मकान से सभी लोग भाग गए थे। पुलिस को घर में कोई नहीं मिला। विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गई है तथा मकान मालिक हाजी कल्लु खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। टपूकड़ा. बरामद की गई विस्फोटक सामग्री कट्टों में रखी गई थी। |
No comments:
Post a Comment