Thursday, January 2, 2014

constable escorting for liquor truck

शराब से भरा ट्रक पकड़ा, सिपाही पर संदेह

 
डबोक-मावली रोड पर टोल नाके पर कार्रवाई, बिना नंबर की कार में था सिपाही 
भास्कर न्यूजत्न डबोक
डबोक-मावली स्टेट हाईवे पर टोल नाके के आगे पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार को नाकाबंदी कर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। खलासी को पीछाकर गिरफ्तार कर शराब के 780 कार्टन जब्त किए। ड्राइवर भाग निकला। मौके पर ट्रक के पास बिना नंबर की कार में मिले चित्तौडग़ढ़ सदर थाने के एक कांस्टेबल की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है।

डीएसपी जसवंत सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की मामले में डायरेक्ट भूमिका सामने नहीं आई है। हालांकि उसकी मौके के पास उपस्थिति, आचरण और भूमिका को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक के पास ही एक बिना नंबर की कार खड़ी थी। पुलिस ने कार में बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को चित्तौडगढ में सदर थाने का कांस्टेबल बताया। पूछताछ में कांस्टेबल ने ट्रक के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह ड्यूटी पर नहीं है और किसी काम से इस ओर आया था। पुलिस ट्रक की एस्कॉर्टिंग करने के संबंध में कांस्टेबल पर संदेह जता रही है।

कीनू के नीचे रखी थी शराब

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोका। ट्रक की जांच की तो उसमें ऊपर कीनू के कार्टून रखे हुए थे, कार्टून हटाकर नीचे देखा तो अंग्रेजी शराब के कार्टन रखे थे। शराब के 780 कार्टन जब्त कर लिए हैं, जिनकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने खलासी बलीचा निवासी पवन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। खलासी के खिलाफ परसाद और सेमारी थाने में भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। 

No comments:

Post a Comment