एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
शहर में भी कई ऐसे एटीएम हैं जहां रात को सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती। इन एटीएम में सीसी कैमरे तो लगे हैं लेकिन गार्ड मौजूद नहीं रहता। पूर्व में बिजली घर सर्किल के पास चोरों ने एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके थे। भास्कर ने शेखपुर की घटना के बाद एटीएम स्थलों का जायजा लिया तो व्यवस्था बदहाल मिली।
| ||
तिजारा के शेखपुर बस स्टैंड पर थी पीएनबी शाखा की एटीएम, मशीन में करीब 14 लाख रुपए थे, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
| ||
तिजारा के शेखपुर बस स्टैंड पर एटीएम को ले जाने की घटना मंगलवार रात एक बजे बाद हुई है। बैंक अधिकारियों द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि रात एक बजे तक एटीएम बैंक के सर्वर से कनेक्ट था। इसके बाद ही बदमाशों ने इसे उखाड़कर ले जाने की घटना को अंजाम दिया है। नहीं था सीसी कैमरा जिस कमरे में एटीएम लगी थी। उसमें सीसी कैमरा भी नहीं था। एटीएम में सीसी कैमरा था लेकिन पूरी मशीन ही उखाड़ लेने के कारण पुलिस को जांच में कोई फुटेज हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने एटीएम के कमरे के गेट व आसपास से फिंगर प्रिंट लिए हैं। इसी के सहारे पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। कागजों में पुलिस चौकी इलाके में बढ़ते अपराध को देखते हुए शेखपुर बस स्टैंड पर 12 सितंबर 2013 को पुलिस चौकी स्वीकृत की थी। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी के लिए बैंक के सामने धर्मशाला में जगह भी दे दी गई लेकिन एक भी पुलिसकर्मी नहीं लगाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण चौकी चालू नहीं हो सकी। कुछ समय के लिए एक हैड कांस्टेबल लगाया लेकिन वह भी गैलपुर चैक पोस्ट भेज दिया। भास्कर न्यूज क्च तिजारा क्षेत्र के शेखपुर बस स्टैंड के पास लगी एटीएम को बुधवार रात चोर उखाड़ ले गए। मशीन में करीब 14 लाख रुपए की राशि थी। यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक इसरोदा शाखा ने लगवाया था। घटना का पता गुरुवार सुबह लगा। जानकारी के अनुसार भिवाड़ी-सिकंदरा मेगा हाइवे पर शेखपुर बस स्टैंड के पास पीएनबी की शाखा है। इसके पास ही एक कमरे में एटीएम लगाई हुई है। 31 दिसंबर की शाम पौने पांच बजे लॉजी टेक एजेंसी ने एटीएम में 12 लाख रुपए डाले थे। दो लाख एक हजार रुपए मशीन में पहले से थे। जिस कमरे में एटीएम लगा है उसका शाम को शटर बंद कर बैंककर्मी घर चले गए। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एटीएम कमरे का शटर टूटा देखा। ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो मशीन नहीं थी। इसकी सूचना उन्होंने बैंक के गार्ड को दी। गार्ड महावीर ने सुबह साढ़े आठ बजे एटीएम चोरी की सूचना बैंक अधिकारियों ने दी। घटना का पता लगने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल,डीएसपी सुखवीर सिंह सोलंकी, तिजारा थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय मौके पर पहुंचे। एमओबी की टीम भी मौके पर बुला ली गई। टीम ने एटीएम कैबिन, शटर व उसके पासपास से फिंगर प्रिंट लिए हैं। एटीएम चोरी होने के बाद मुख्य प्रबंधक मंडल केके वर्मा भी शेखपुर पहुंचे। उन्होंने भी घटना की जानकारी ली। इधर, शाखा प्रबंधक कैलाश हाड़ा का कहना है कि एटीएम में 14 लाख 1 हजार राशि थी। उनका कहना है कि एटीएम में बैंक खुलने के समय तक ही ट्रांजक्शन होता है। बैंक में गार्ड भी दिन के समय रहता है। ॥एटीएम को फर्श पर ही रखा थी। सीसी कैमरा भी नहीं था। ऐसे में पुलिस के पास कोई फुटेज नहीं हैं। पैसा डालने का काम भी एक निजी कंपनी को दिया हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें बना दी गई है। ओम प्रकाश, एसपी शहर के कई एटीएम पर भी रात को सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे |
No comments:
Post a Comment