Wednesday, January 29, 2014

gurpreet singh sekhon bikaner khajanchi market loot kota patiala bank dacoity 20 jaipal

कोटा बैंक डकैती से जुड़े गैंगस्टर सेखों के तार

 
राजस्थान पुलिस ने बठिंडा पहुंच की पूछताछ, चार महीने पहले की वारदात 
जैजी बी की गाड़ी भी लूटी थी 
बीकानेर के खजानची मार्किट में लूटी ज्वेलरी शॉप 
नरिंद्र शर्मा. बठिंडा
हाइवे रॉबर्स गैंग के किंगपिन गुरप्रीत सिंह सेखों के तार कोटा में चार महीने पहले हुई बैंक डकैती से भी जुड़ गए हैं। बीकानेर पुलिस के इंस्पेक्टर नरेंद्र पुनिया ने शनिवार को बठिंडा सीआईए स्टाफ पहुंचकर सेखों से पूछताछ की। बीकानेर पुलिस के मुताबिक सेखों ने अपने गिरोह से मिलकर राजस्थान के कोटा में बैंक डकैती, बीकानेर में ज्वेलरी शॉप डकैती, बारां, नागौर और जोधपुर में लग्जरी गाडिय़ां छीनने की वारदातें की हैं। मगर पूछताछ के दौरान सेखों ने इन वारदातों में उसके नहीं बल्कि उसके गिरोह के सदस्य फिरोजपुर के जयपाल के शामिल होने की बात कही। राजस्थान पुलिस का कहना है कि सेखों भले ही जयपाल का नाम ले रहा है, मगर वह पहले ही जयपाल से एक घंटे तक इंटेरोगेट कर चुकी है। अब इस केस को सुलझाने के लिए वह सेखों को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करने की योजना बना रही है।

लूट की गाड़ी से पहले रैकी, फिर डकैती : कोटा पुलिस के मुताबिक 6 अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में डकैती से पूर्व आरोपियों ने एक ब्लैक रंग की इंडेवर गाड़ी (पीबी 29एल-6290) के जरिए रैकी की थी। इस गाड़ी की फुटेज राजस्थान के कई टोल टैक्स बैरियरों में दर्ज है। इंस्पेक्टर पुनिया के मुताबिक उस इंडेवर गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी है। वह मोगा की सफारी गाड़ी का है जो सेखों के मामा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के मुताबिक बैंक की रैकी करने के बाद आरोपियों ने 5 अप्रैल को बारां जिले से एक गाड़ी लूटी, जिससे उन्होंने बैंक डकैती को अंजाम दिया। यहां से आरोपी 6.10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज को जांचा तो उसमें तीन आरोपियों की शिनाख्त हो गई।

एक लंबी हाइट वाला गुरप्रीत सेखों, दूसरा फिरोजपुर का चंदन उर्फ चंदू और तीसरा तीर्थ सिंह था। राजस्थान पुलिस के एएसपी पारस जैन ने फिरोजपुर में छापेमारी की थी। आरोपी तो नहीं मिले मगर थाना मुदकी के हेड कांस्टेबल ने सेखों की फुटेज और फोटो देखकर उसकी शिनाख्त कर दी थी।

कोटा के एसबीओपी में ६ अप्रैल को हुई डकैती का लाइव फुटेज।

गुरप्रीत सिंह सेखों

सेखों की गिरफ्तारी के बाद फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना और फगवाड़ा पुलिस ने भी उससे पूछताछ के लिए बठिंडा पुलिस से संपर्क साधा है। हाइवे रॉबर्स गैंग, जिसका संचालन शेरा खुब्बन के बाद सेखों कर रहा था, ने फगवाड़ा में गायक जैजी बी से 23 फरवरी को फॉच्र्यूनर लूटी थी। मलोट में 24 अप्रैल को एक व्यापारी के अपहरण और फिरौती मांगने के पीछे भी इस गैंग का हाथ होने की पुलिस को आशंका है। इसके अलावा 30 जनवरी 2012 को फिरोजपुर में हुई हत्या और लुधियाना की शिमलापुरी में 12 मई को हुई किडनैपिंग के मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ करना चाहती है।

सेखों की बीकानेर की खजानची मार्किट में लूटी गई ज्वेलरी शॉप के केस में भी तलाश है। इसमें भी लूट की गाड़ी इस्तेमाल कर 20 लाख के गहने लूटे गए। नागौर में इसी गैंग ने पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार से गन प्वाइंट पर गाड़ी लूटी थी और जोधपुर में व्यापारी का अपहरण कर उसकी कार छीनकर फरार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार बठिंडा पुलिस के पास सेखों ने कई अहम खुलासे किए हैं, मगर पुलिस इसमें खुलकर कुछ बताने से अभी कतरा रही है, क्योंकि इस गिरोह से जितनी भारी रिकवरी होने की पुलिस को उम्मीद थी वह अभी नहीं हो पाई है। इसके लिए बठिंडा पुलिस की दो टीमें इनके 18 ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही हैं। 

No comments:

Post a Comment