समदड़ी से वाहन चोरी करने वाला आरोपी जोधपुर से पकड़ा
ञ्च प्रारंभिक पूछताछ में कबूली दोनों चोरी की वारदातें
|
समदड़ी. समदड़ी पुलिस ने सोमवार को पिछले दिनों कस्बे से चोरी हुई पिकअप जीपों के चोर को जोधपुर से पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों चोरी हुई जीपें भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि समदड़ी थाने में २४ दिसंबर की मध्य रात्रि को पिकअप जीप नंबर आरजे ०४ जीए २४९८ व ५ जनवरी की मध्य रात्रि में चोरी हुई पिकअप जीप नंबर आरजे १९ जीबी २३३७ के प्रकरण दर्ज हुए। चोरों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में अनुसंधान व चोर की तलाश को लेकर बाड़मेर एसपी के निर्देशानुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कई दिनों तक गहनता से जांच-पड़ताल के बाद तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिह राजपूत निवासी कांकराला को जोधपुर से पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को समदड़ी थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने दोनों चोरी की वारदातें अपने साथी अशोक पुत्र वगताराम देवासी निवासी पूनासा (जालोर) के साथ करना कबूल किया। साथ ही चोरी किए वाहन जैसलमेर व नागौर की तरफ बेचना भी कबूला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी समदड़ी थाने में चोरी व नकबजनी में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में और भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है। |
No comments:
Post a Comment