भीलवाड़ा/चित्तौडग़ढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जोधपुर-जैसलमेर रोड पर एक लग्जरी गाड़ी में से दो जनों को गिरफ्तार कर 15 किलो अफीम जब्त की। दोनों आरोपी भीलवाड़ा के निवासी हैं। एनसीबी जोधपुर की जोनल डायरेक्टर नेहा चंपावत ने बताया कि जोधपुर-जैसलमेर रोड पर चोखा गांव के पास लग्जरी गाड़ी रुकवाकर तलाशी ली गई। इसमें 15 किलोग्राम अफीम मिली। गाड़ी में से भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर निवासी महावीरसिंह पुत्र फौज सिंह तथा भीलवाड़ा शहर की आरसी व्यास कॉलोनी निवासी घनश्यामसिंह उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि आरोपी महावीरसिंह को ब्यूरो द्वारा 2006 में 96 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। महावीरसिंह अफीम चित्तौडग़ढ़ जिले से लाकर जोधपुर एवं बाड़मेर में सप्लाई करता था। इस संबंध में पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। |
No comments:
Post a Comment