Thursday, January 9, 2014

tractor loot alwar kishangarhbas

मेगा हाईवे पर 24 घंटे में दूसरी वारदात 
बदमाशों की तलाश में मेवात इलाके में दबिश

अलवर. मेगा हाइवे पर चिकानी के पास से डॉक्टर, उसके बेटे व दोस्त तथा ड्राइवर को लूटने के मामले में पुलिस ने बुधवार को नूंह मेवात इलाके में कई जगह दबिश दी। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर करण सिंह ने बताया कि फिरोजपुर, नौगांवा, मुबारिकपुर व आसपास से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। टोल नाकों पर भी पूछताछ की गई और सीसी फुटेज लिए। बदमाश टोल नाकों से बचते हुए निकले हैं। किशनगढ़बास के डॉ.अनूप मिश्रा, बेटे अर्थराज, दोस्त धर्मचंद्र गुप्ता तथा इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। पुलिस का कहना है कि डॉ.मिश्रा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे बुधवार को पुलिस के साथ नहीं गए। गुरुवार को डॉक्टर को साथ लेकर पुलिस फिरोजपुर में एटीएम पर जाएगी, जहां से रकम निकलवाई गई थी।

किशनगढ़बास. पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

भास्कर न्यूज क्चकिशनगढ़बास

अलवर-किशनगढ़बास मार्ग पर मंगलवार रात को ट्रैक्टर लूटकर भाग रहे बदमाशों को गश्त के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी जब्त कर ली। यह क्षेत्र में २४ घंटे में दूसरी बड़ी वारदात है। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे गांव मिलकपुर (अलवर) निवासी आकूब खां ने सूचना दी कि वह अपने आयशर टै्रक्टर में सैटरिंग का सामान भरकर आ रहा था। उसके साथ उसका साथी इसब खां भी था। गांव खानपुर व घासोली के बीच एक बोलेरो गाड़ी को ट्रैक्टर के आगे लगाकर रोक लिया। बोलेरो से उतरे तीन बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर व दस हजार रुपए लूट लिए। रात को गश्त कर रहे दल के एएसआई बनबिहारी एवं कांसटेबल सुनील व हरि किशन ने सूचना पर तुरंत लुटेरों का पीछा किया एवं गांव पापडी के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों से ट्रैक्टर एवं एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अनीष पुत्र आसू निवासी खोहरा पीपली तथा नसरू पुत्र सुफेदा एवं अनीस पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी चोर बसई थाना किशनगढ़बास बताया है। 

No comments:

Post a Comment