आईआईएफएल और मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती में एक गिरोह
बरामद सोना गलाया हुआ
| ||
सीकर में एक बदमाश के घर से ढाई किलो सोना, महंगी बाइक व भूखंड के दस्तावेज बरामद
| ||
उधर, पुलिस को पिछले कुछ दिनों से गायब इंदिरा गांधी एयरपोर्ट कर्मचारी व डकैती में शामिल संजय बिजारणियां के विदेश भागने की सूचनाएं मिली हैं। फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर पकड़ा : पुलिस ने मंगलवार को अजमेर हाईवे से फतेहपुर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह भी इस वारदात से जुड़ा हो सकता है। उसे एयरपोर्ट से लौटते समय पकड़ा गया। डकैती में शामिल मनीष बाजिया। (फाइल फोटो) एडिशनल डीसीपी (उत्तर) राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरोह में शामिल सुरेंद्र सिंह मील के सीकर में पैतृक गांव में दबिश देकर तलाशी ली। इसमें लूटा गया करीब ढाई किलो सोना, महंगी बाइक और भूखंड के दस्तावेज मिले। बरामद हुआ सोना गलाया हुआ है। उसके द्वारा पिछले दिनों जमीनें खरीदने की भी जानकारी मिली है। पता चला कि डकैती डालने वाला मनीष बाजिया, संजय, सुरेंद्र सिंह मील, राकेश मील व कुछ अन्य साथी 20 दिसंबर को नेपाल घूमने चले गए, लेकिन वहां से लौटते वक्त वे अलग-अलग हो गए। मोबाइल प्रयोग में नहीं लिए बदमाशों ने फरवरी 2013 में मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती और फिर नवंबर में आईआईएफएल में डकैती से पहले और बाद में करीब पांच-छह किलोमीटर के इलाके में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया, ताकि पुलिस से बच सकें। |
No comments:
Post a Comment