Wednesday, January 15, 2014

devender singh @ dev jagdish bhola ndps 13 patiala

ड्रग्स तस्करी मामले में चार फैक्ट्रियों की होगी तलाशी

 
आरोपी दविंदर सिंह उर्फ देव का रिमांड पांच दिन और बढ़ा 
श्रीगंगानगर/पटियाला. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छह हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले दविंदर सिंह उर्फ देव को दिल्ली पुलिस साथ लेकर जाएगी। आरोपी देव ने चार फैक्ट्रियों के बारे में बताया व कुछ लोगों के नाम लिए हैं। इन फैक्ट्रियों की तलाशी व अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ देव का होना जरूरी है। पुलिस ने मंगलवार को अदालत से देव का रिमांड मांगा, जिसे पांच दिन तक और बढ़ा दिया है।
आरोपी देव वर्ष 1972 में परिवार सहित कनाडा शिफ्ट होने के बाद और वहां आइस ड्रग्स तैयार करता था। उसे पुलिस ने पांच जनवरी को गंगानगर से गिरफ्तार कर 14 जनवरी तक रिमांड पर लिया था। दविंदर के संबंध जगदीश भोला के साथ थे, जिसे पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। उधर, एसपी (डी) जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि आरोपी देव से पांच दिन की रिमांड में होने वाली बरामदगी के बारे में बता दिया जाएगा। समुद्री जहाज के मालिक के बारे में एसएसपी बताएंगे। फिलहाल पुलिस कार्रवाई जारी है

No comments:

Post a Comment