पहले करते थे चोरी, फिर मांगते थे वाहनों की फिरौती
जयपुरत्नकानोता पुलिस ने वाहन चुराने का प्रयास कर रहे तीन शातिर चोरों को मंगलवार तड़के गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनसे दो मास्टर चाबियां और चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों ने करीब 100 वाहन चुराने और लूट की एक दर्जन वारदात कबूल की हैं। आरोपी वाहन चुराकर उसके मालिक से वापस लौटाने की एवज में फिरौती मांगते थे। तीन माह पहले धौलपुर जेल से जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने फिर से वाहन चुराना शुरू कर दिया। आरोपी बामनवास निवासी भरत मीणा (39), सरमथुरा निवासी ओम सिंह (19) व एक बाल अपचारी से पूछताछ में पता चला कि उनका सरगना बामनवास थाने का हिस्ट्रीशीटर भरत है। उसके खिलाफ एक सप्ताह पहले मलारना डूंगर पुलिस ने दुष्कर्म का केस भी दर्ज किया था। आरोपी वाहन चुराने के बाद उसके मालिक से संपर्क कर वाहन छोडऩे के बदले 5 हजार से 50 हजार रु. तक फिरौती मांगते थे। मांग पूरी नहीं होने पर वाहन बेच देते या उसके पाट्र्स बेच देते थे। डीसीपी (ईस्ट) अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि मंगलवार तड़के थाने में तैनात एएसआई उम्मेद सिंह और तीन कांस्टेबल गश्त कर रहे थे। उसी दौरान कानोता स्कूल के पास आरोपी भरत व उसके दोनों साथी एक घर के बाहर खड़ी जीप को मास्टर चाबी लगाकर ले जाने की फिराक में थे कि तभी गश्ती पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ लिया। |
No comments:
Post a Comment