16 बाइक बरामद, ३ गिरफ्तार
|
भास्कर न्यूज़. बालोतरा
पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों के एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बालोतरा शहर से 30 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया है। शुक्रवार को एसपी हेमंत शर्मा ने भी थाने के निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों को बढ़ती चोरी पर नियंत्रण और चोरों का पता लगाने का निर्देश दिया था। एसपी शर्मा के निर्देशानुसार बालोतरा डीएसपी अमृत जीनगर व सीआई सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी। आखिर शनिवार को इस गिरोह में शामिल में आरोपी लूणाराम मेघवाल निवासी स्वामीजी की झख पुलिस थाना गिड़़ा, सताराम जाट निवासी रामपुरा पुलिस थाना गिड़ा व किशनाराम जाट निवासी केशूला महेचान पुलिस थाना गिड़ा को दस्तयाब किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शहर से करीब 30 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई 16 मोटरसाइकिलें बरामद की। टीम में डीएसपी व सीआई के नेतृत्व में एएसआई रावताराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, जसाराम शामिल थे। गिरफ्तार हुए गिरोह के सरगना लूणाराम पर पूर्व में भी बालोतरा व बाड़मेर के थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा |
Saturday, January 18, 2014
loonaram meghwal sataram jat kishanaram jat ps gida dsp amrit jeengar i sukhram bishnoi 04 m/c theft
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment