Friday, January 24, 2014

sanjay agarwal pawan agarwal 01 poppy straw 64 tonne ndps

अंतरराज्यीय डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार

भास्कर न्यूज। बहरोड़
पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे के पुराना बस स्टैंड से डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली। आरोपी करीब छह महीने से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी लाल सिंह यादव ने बताया कि कस्बे के इंद्रा कॉलोनी निवासी संजय अग्रवाल को मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। इसके खिलाफ मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के अनुसार छह माह पूर्व भिवाड़ी एएसपी अनिल कयाल के नेतृत्व में नीमराना के ईपीआईपी जोन स्थित एक बंद फैक्ट्री से पांच करोड़ रुपए का 64 टन डोडा पोस्त जब्त किया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। उस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के मुख्य आरोपी संजय अग्रवाल के नाम से एक गाड़ी सहित अन्य सबूत भी मिले थे। आरोपी छह महीने से फरार चल रहा था। आरोपी संजय अग्रवाल व उसके भाई पवन अग्रवाल के खिलाफ मध्यप्रदेश, राजस्थान व हरियाणा में मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा के कसौला चौक पर आरोपी के भाई पवन अग्रवाल को हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, जो रेवाड़ी जेल में हैं। 

एमपी पुलिस ने भी दी थी दबिश : करीब दो साल पूर्व मध्यप्रदेश के मंदसौर थाना पुलिस ने भी संजय अग्रवाल सहित उसके साथियों को बहरोड़ से गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपियों के परिजनों ने अपहरण कर ले जाने की बात कहते हुए एमपी पुलिस से मारपीट की और आरोपियों को छुड़ा लिया।

बहरोड़. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी संजय अग्रवाल।

आरोपी छह महीन से था फरार, कार जब्त 

No comments:

Post a Comment