Sunday, February 2, 2014

tyre theft farukh mev mausam rohil

अलवर. गाडिय़ों के टायर चुराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को एमआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ट्रकों के दो टायर व रिम बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की रात चोर नाहरपुर गांव निवासी नसरू खां के ट्रक के चार टायर खोल गए थे। वारदात एमआईए इलाके में की। एमआईए थाना प्रभारी शिवराम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नंगला बंजीरका निवासी बिल्ला उर्फ सोराफ, रामगढ़ के गोहा चौकी गांव निवासी फारूख, मौसम तथा रोहिल उर्फ धोला मेव को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सड़क किनारे खड़े ट्रकों के टायर चोरी करने की वारदात करता है। 

No comments:

Post a Comment