Wednesday, February 5, 2014

premaram bishnoi gudha bishnoiyan kankani 19 ncb ndps

स्मैक के लिए अफीम तस्करी, 55 किलो अफीम व 3.54 लाख रुपए जब्त

जोधपुरत्ननारकोटिक्स ब्यूरो ने स्मैक बनाने के लिए चित्तौडग़ढ़ से सप्लाई हो रही अफीम के नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 55 किलो अफीम और 3.54 लाख रुपए बरामद किए। ब्यूरो की कई दिनों से इस गैंग की तलाश थी और मंगलवार-बुधवार की रात कांकाणी गांव में एक जने को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पार्टनर फरार होने में कामयाब हो गया। अफीम के चार बैग तो सप्लायर की मोटरसाइकिल पर ही पकड़ लिए, पांच बैग एक किराणा की दुकान से बरामद हुए। इसी दुकान की तलाशी में छुपा हुआ संदूक खोला तो उसमें एक हजार व पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिली तो ब्यूरो टीम ने 3.54 लाख रुपए की यह राशि जब्त कर ली। पूछताछ में पता चला कि यह पैसा भी अफीम की सप्लाई से आया हुआ था। इस अफीम से स्मैक बना कर शहर में सप्लाई देनी थी। ब्यूरो की क्षेत्रीय निदेशक नेहा चंपावत ने बताया कि ग्राउंड सोर्स से सूचनाएं मिल रही थी कि निंबाहेड़ा-चित्तौडग़ढ़ से अफीम आ रही है, जिससे यहां स्मैक बनाई जा रही है। मंगलवार-बुधवार की रात स्पेसिफिक इंफार्मेशन मिली कि एक ट्रक से भारी मात्रा में अफीम आई और गुड़ा विश्नोईयां गांव का प्रेमाराम विश्नोई उसकी सप्लाई कर रहा है। ब्यूरो टीम ने संदिग्ध एरिया को घेरे में लिया तभी प्रेमाराम मोटरसाइकिल पर बोरा डाल कर ले जाता मिला। ब्यूरो टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह झाडिय़ों में खो गया। फिर पीछा किया तो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने लगा, लेकिन चारों तरफ से हुई घेराबंदी में वह पकड़ा गया, उसके बोरे से अफीम के 4 पैकेट बरामद हो गए। 

No comments:

Post a Comment