कोर्ट में पेशी पर आया कैदी फिल्मी स्टाइल में फरार
तलाश जारी
| ||
कैदी से मिलने आए थे पिता व भाई
| ||
हत्या का आरोपी है कंवराराम
| ||
सुरक्षा में चूकत्न पुलिस को चकमा देकर भागा हत्या का आरोपी
| ||
गत साल मिठड़ा गांव में स्थित एक निजी कंपनी के टॉवर से तेल चोरी करने की नियत से कंवराराम व उसके तीन साथियों ने गार्ड पर बोलेरो चढ़ाकर हत्या की थी। इस आशय का सदर थाने में मामला दर्ज है।
| ||
कैदी कंवराराम को कोर्ट से भगाकर ले जाने की प्लानिंग उसके सहयोगियों ने पहले कर रखी थी। वे बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार थे। जैसे ही चालानी गार्ड कैदियों के साथ कोर्ट से बाहर निकले तो इशारा मिलते ही कंवराराम बोलेरो की तरफ भागा। गाड़ी पहले से स्टार्ट थी। उसने दौड़ते हुए गाड़ी को पकड़ा और सवार होकर भाग निकला। इतना ही नहीं शनिवार को कैदी कंवराराम के भाई व पिता भी उससे मिलने आए थे।
| ||
कलेक्ट्री में अफरा तफरी
कलेक्ट्री में चालानी गार्ड चारों कैदियों को पकड़कर ले जा रहे थे। अचानक कैदी कंवराराम ने गार्ड को धक्का मारते हुए दौड़ गया। इस पर पुलिस जवान पीछे भागे। यह माजरा देखकर कलेक्ट्री परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छह पुलिस टीमें गठित, जिले भर में नाकेबंदी कोर्ट परिसर से फरार हुए कैदी को पकडऩे के लिए डीएसपी ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली, गिड़ा, गिराब, ग्रामीण, सदर समेत छह टीमें गठित की गई। साथ ही पूरे जिले में जगह जगह नाकेबंदी कर कैदी की तलाश शुरू की। देर रात तक पुलिस का तलाशी अभियान जारी रहा। लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं मिला। | ||
भास्कर न्यूज. बाड़मेर.
| ||
शनिवार सुबह जिला कारागृह से हत्या के आरोप में सजा काट रहे चार कैदियों को चालानी गार्ड फास्ट ट्रैक अदालत में पेशी पर लेकर आए। पेशी होने के बाद कैदियों को लेकर गार्ड रवाना हुए। बाहर आते ही कैदी कंवराराम पुत्र वखताराम जाट निवासी बोला ने गार्ड को धक्का मारते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस जवानों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया। इतने में वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी रवाना हुई तो कंवराराम पीछे लटक गया। कुछ ही दूरी पर जाकर गाड़ी की रफ्तार धीमी होते ही कैदी गाड़ी के अंदर बैठ गया। इस पर पुलिस ने बाइक पर पीछा शुरू किया। इधर, सूचना मिलने पर शहर में जगह जगह नाकेबंदी की गई। लेकिन कैदी गेहूं रोड के रास्ते बोलेरो से भाग छूटा। इस संबंध में चालानी गार्ड याकूब खां ने मामला दर्ज करवाया कि हत्या के आरोपी कंवराराम को पेशी से ले जा रहे थे। इस दौरान कैदी ने उसे धक्का मारते हुए बोलेरो में सवार होकर फरार हो गया। |
No comments:
Post a Comment