जयपुरत्न अजमेर रोड पर जयसिंहपुरा रोड पर एसडीसी फ्लैट में क्रिकेट सट्टा खेलने के मामले में भांकरोटा पुलिस ने दातारामगढ़ निवासी श्रवण बुरड़क (42) को गिरफ्तार किया। उससे 9 मोबाइल फोन, एक एलसीडी, एक लैपटॉप एक सेटटॉप बॉक्स, ८००० रु. व ४ रजिस्टर बरामद किए, जिनमें क्रिकेट सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब है। डीसीपी (पश्चिम) कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अजमेर, सीकर व जयपुर में हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों के 25 केस दर्ज हैं। वह दातारामगढ़ के चर्चित शिवपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने से ८ वर्ष जेल में काट चुका है। कुछ अरसे पहले जमानत पर बाहर आया था। हैडकांस्टेबल हरवेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरिओम, जितेंद्र सिंह व सरजीत कुमार की टीम ने उसे पकड़ा।
|
No comments:
Post a Comment