Monday, February 3, 2014

shravan burdak data ramgarh 23 shivpal murder

तीन जिलों का कुख्यात अपराधी क्रिकेट सट्टे में गिरफ्तार

 
जयपुरत्न अजमेर रोड पर जयसिंहपुरा रोड पर एसडीसी फ्लैट में क्रिकेट सट्टा खेलने के मामले में भांकरोटा पुलिस ने दातारामगढ़ निवासी श्रवण बुरड़क (42) को गिरफ्तार किया। उससे 9 मोबाइल फोन, एक एलसीडी, एक लैपटॉप एक सेटटॉप बॉक्स, ८००० रु. व ४ रजिस्टर बरामद किए, जिनमें क्रिकेट सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब है। डीसीपी (पश्चिम) कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अजमेर, सीकर व जयपुर में हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों के 25 केस दर्ज हैं। वह दातारामगढ़ के चर्चित शिवपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने से ८ वर्ष जेल में काट चुका है। कुछ अरसे पहले जमानत पर बाहर आया था। हैडकांस्टेबल हरवेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरिओम, जितेंद्र सिंह व सरजीत कुमार की टीम ने उसे पकड़ा।

No comments:

Post a Comment