डेयरी संचालक से त्र डेढ़ लाख ठग कर भाग रहे ४ जने गिरफ्तार
मोबाइल पर लालच देकर फंसाया
|
सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने एक होटल के बाहर धन तिगुना करने का झांसा देकर हड़पे रुपए
|
भास्कर न्यूज त्न जयपुर
|
सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने एक होटल के बाहर डेयरी संचालक को धन तिगुना करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए हड़पकर भाग रहे चार बदमाशों को डेयरी संचालक व उनके साथी ने राहगीरों की मदद से पकड़ लिया। जालूपुरा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेशकर चार दिन के रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में बदमाशों ने छह वारदात करना बताया। दिल्ली के इस गिरोह का सरगना संजय है। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुंबई निवासी राजू सैलार पाटिल (34), सुल्तानपुरी, नई दिल्ली निवासी सागर उर्फ बबलू (39), हैदरपुर नई दिल्ली निवासी रामतिलक (32) और नई दिल्ली दया बस्ती, सराय होटल के समीप रहने वाला अरविंद कुमार है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश को सौंपी गई है। शक होने पर बैग खोला, तो निकली कागज की गड्डियां होटल के बाहर चारों बदमाशों ने अहसान से बैग ले लिए, जिन्हें काले रंग के एक बैग में रख दिया। उसके बाद उन्होंने अहसान व उसके साथी शौकीन को बातों में फंसाया, रुपयों से भरे बैग को बदलकर ठीक वैसा ही बैग अहसान को थमाया और बताया कि बैग को घर जाकर खोलेगा तो 5 लाख रु. मिलेंगे। अहसान ने बैग हाथ में लिया तो वजन हल्का लगा। शक होने पर उसने बैग की चेन वहीं खोली, तो कागज की गड्डियां भरी नजर आईं। अहसान व शौकीन ने सूझबूझ दिखाकर दो बदमाशों को दबोच लिया और शोर मचाने लगे। इस पर दो बदमाश भागने लगे तो उन्हें आसपास मौजूद राहगीरों ने दबोच लिया। सूचना मिलने पर जालूपुरा थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए। नाहरी का नाका, शास्त्री नगर निवासी अहसान की दूध की डेयरी है। करीब दो-तीन माह से गिरोह के बदमाश अहसान को फोन कर धन तिगुना करने का लालच देकर 3-४ लाख रुपयों का इंतजाम करने को कह रहे थे। झांसे में आकर अहसान कुछ दिनों पहले दिल्ली जाकर सरगना संजय से मिलकर आया। उसने बताया कि वह सिर्फ डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम कर सका। दो दिन पहले आरोपी राजू यहां आकर रामनगर कॉलोनी में एक होटल में ठहरा। शनिवार को तीनों आरोपी भी यहां पहुंचे। बदमाशों ने अहसान से संपर्क कर उसे दोपहर को होटल दीप मंदिर के बाहर बुलवाया। पीतल की गिन्नियां भी मिली बैग में : बदमाशों के पास मिले बैग में पीतल की गिन्नियां भी मिली हैं। बदमाशों ने लोगों को धन तिगुना करने के लालच के अलावा सोने की गिन्नियां बेचने का झांसा दिया। |
No comments:
Post a Comment