पुलिस ने जवाहर नगर व जे ब्लॉक में मारा छापा
| ||
शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में जवाहरनगर थानाक्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सट्टा लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर क्रिकेट बुकी में उपयोग किया जा रहे सामान बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कई महिनों से घर से ही क्रिकेट बुकी का धंधा चला रहे थे। जे ब्लॉक स्थित दिनेश अग्रवाल के घर पर छापा मारा। यहां से एलईडी, लैपटॉप, 13 मोबाइल, चार्जर, कैलकुलेटर, हिसाब किताब लिखा रजिस्टर बरामद किए। पुलिस ने मौके से अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद सिटी हॉस्पिटल के पास गौतम वधवा के मकान पर पुलिस ने छापा मारा। वहां गौतम वधवा अपने दोस्त दीपक गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 14 पुरानी आबादी के साथ क्रिकेट बुकी चला रहा था। वहां से पुलिस ने एलसीडी, एक लैपटाप, सात मोबाइल, चार्जर, कैलकुलेटर व हिसाब-किताब लिखा रजिस्टर बरामद किया। श्रीगंगानगर. जवाहर नगर पुलिस द्वारा क्रिकेट बुकी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी। |
Saturday, February 1, 2014
cricket bookie 13
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment