हाइवे पर बदमाशों का खौफ भले ही सिकंदरा पुलिस ने सात दिन के अंतराल में तीसरी बड़ी कार्रवाई कर बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन ये आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं कि नेशनल हाइवे पर रात में बदमाश बेखौफ दौड़ रहे हैं। दो दिन पहले गो तस्करों ने चार थानों की पुलिस को रात भर हाइवे पर दौड़ाया। इसके दो दिन बाद शुक्रवार रात हाइवे पर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिए पांच सशस्त्र बदमाश पहुंच गए। हाइवे पर रात के समय कई लूट की वारदातें हो चुकी हैं। रातभर पुलिस ने की मशक्कत दुब्बी त्न बदमाशों को पकडऩे के लिए सिकंदरा पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बदमाश टोल प्लाजा के पास वाहन को छोड़कर खेतों में छिप गए। पुलिस को एक खेत में मोबाइल मिल गया। जिससे बदमाशों को ढूढने में काफी मदद मिली। दो बदमाशों को पुलिस ने खेतों से पकड़ा। दो टोल प्लाजा से तीन किलोमीटर दूर दुब्बी में ढाबे पर आकर छिप गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ढाबों पर तलाश करने लगी। पुलिस की भनक लगने पर बदमाश ट्रक की केबिन में छिप गए। पुलिस ने मोबाइल से उन्हें पकड लिया। एक बदमाश रातभर टोल प्लाजा के पास ढाबे पर छिपा रहा है। सुबह बस में बैठकर जयपुर सिंधी कैंप पहुंच गया। आरोपी दिल्ली रोड पर बस से फरार होने की फिराक में था।
थाना प्रभारी वीरसिंह के मुताबिक एसपी अंशुमान भौमिया के निर्देश पर हाइवे पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाई जा रही नाकाबंदी के दौरान रात करीब 2:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि पांच बदमाश सिकंदरा चौराहे के मानपुर रोड पर पुलिया के नीचे बैठकर डकैती की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी। एसपी अंशुमन भौमिया ने बताया कि डकैती की योजना बना रहे बदमाश आजीद पुत्र आजाद मेव, सद्दाम पुत्र मदनी मेव, नजरुद्दीन पुत्र हसन मेव व नौमान पुत्र मदनी मेव निवासी पलड़ी जिला नूह हरियाणा एवं बसीर पुत्र मुजाद मेव निवासी जलालपुर हरियाणा को गिरफ्तार कर एक वाहन, देसी कट्टा 12 बोर, देसी कट्टा 315 बोर, 12 कारतूस, दो लोहे के सरिए जब्त किए हैं। यह गिरोह वाहन चोरी, हाइवे व मेगा हाइवे पर लूट, डकैती व गो तस्करी की घटनाओं में लिप्त हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे मानपुर रोड पर पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी में थे। ग्रामीणों से कराई घेराबंदी थाना प्रभारी वीरसिंह ने बताया कि दबिश के दौरान दो बदमाशों के मौके से फरार होकर गांवों में घुसने पर उन्होंने पुलिस जीप में लगे माइक के माध्यम से गिरधरपुरा में ग्रामीणों को जगाकर आरोपियों के खेतों में घुसने की जानकारी दी। इस पर ग्रामीण डंडे व टार्च लेकर आ गए तथा घेराबंदी की। बाद में उन्हें मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया। सात दिन में तीसरी कार्रवाई सिकंदरा पुलिस ने थाना प्रभारी वीरसिंह के नेतृत्व में सात दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने करीब पांच दिन पहले दुब्बी से दूध चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी पकड़े थे। इसके बाद दो दिन पहले सिकंदरा चौराहे पर गायों से भरे वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा शनिवार तड़के हाइवे से वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। वारदात से पहले रैकी दौसा त्न गिरफ्तार आरोपी वाहन से रैकी कर अपराध करने की योजना बनाते हैं। वारदात के समय कम से कम पांच जनों का गिरोह रहता है। यह गिरोह साथ में धारदार हथियार, लोहे की राड़, कट्टे सहित वाहन में लैस होकर घटना को योजना बद्ध तरीके से अंजाम देते हैं और एक साथ हमला करते हैं |
No comments:
Post a Comment