अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
जोधपुर/मथानिया।पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक इनोवा गाड़ी भी बरामद की है। गिरोह ने चार दर्जन से अधिक बस यात्रियों के गहने व अटैचियां चुराने की वारदातें कबूल की हंै। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।डीसीपी (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि स्पेशल टीम ने बीकानेर से एक चोर को दबोचा तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने रामेहर पुत्र रघुवीर भिवानी, नरेश पुत्र रामाकिशन निवासी बालवा रोहतक, प्यारा पुत्र मोलूराम निवासी रोहनाल भिवानी ,ओमपाल पुत्र तेलू राम निवासी खाण्डा खेडी हिसार, संजय पुत्र मालूराम खाण्डा खेडी हिसार व सोनू उर्फ सोनी पुत्र मोली निवासी भिवानी खेड़ा को गिरफ्तार किया। चोरों ने तिंवरी, बालेसर, रामदेवरा, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली समेत कई स्थानों पर ऎसी लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूला हैं।
गिरोह का मास्टर माइंड ओमपाल व प्यारा हैं, ये हर किसी अटैची, बक्से का ताला चंद सेकेण्ड में खोल देते थे। इनके पास मास्टर चाबियां भी पुलिस को बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। मथानिया थाना प्रभारी हासम खां मेहर ने बताया कि ये गिरोह इनोवा गाडी में ठाट से घूम कर चोरी की टोह लेते हैं।
चोरी के लिए बसों में सफर
गैंग राजस्थान, पंजाब व हरियाणा में बसों में सफर करती थी। मौका देखकर वारदात को अंजाम देती थी, बाद में बड़ा सामान व भरी अटैची देखकर चोर चाबी से उन्हें खोल लेते थे।
No comments:
Post a Comment