शराब के ट्रकों से अवैध वसूली 4 पुलिसकर्मी समेत ६ गिरफ्तार
राजसमंद जिले में तैनात हैं चारों आरोपी पुलिसकर्मी, सेवा से निलंबित, जेल भेजा
| ||
ब्यावर सदर थाना पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिस से किया विवाद, एक आरोपी फरार
| ||
ब्यावर. पुलिस गिरफ्त में आरोपी व जब्त किए गए वाहन। ब्यावर. पुलिस गिरफ्त में आरोपी पुलिसकर्मी। भास्कर न्यूजत्नब्यावर सदर थाना पुलिस ने रविवार तड़के हाइवे पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले ट्रकों से वसूली करने के शक में चार पुलिस कर्मियों को पीछा कर पकड़ लिया। इनके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दल से बचने के लिए दो गाडिय़ों में सवार आरोपियों ने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी, लेकिन पुलिस दल ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस दल के घेरे में आने के बाद आरोपियों ने पुलिस दल में शामिल जवानों से विवाद और फिर हाथापाई की भी कोशिश की। इस बीच एक आरोपी फरार हो गया। पकड़े गए चार पुलिस कर्मी राजसमंद जिले के हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया। राजसमंद एसपी श्वेता धनकड ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। तस्करों से करते थे वसूली एएसपी कालूराम रावत ने बताया कि शनिवार रात थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह जाब्ते के साथ हाइवे पर गश्त कर रहे थे। रात करीब १.३० बजे अजमेर रोड हाइवे पर एक वैन और एक अल्टो कार की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दोनों कार के चालकों ने कार भगा दी। पीछा करने पर चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन किलोमीटर पीछा कर देलवाड़ा रोड बाइपास के समीप आरोपियों को घेर लिया। इस बीच एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार ६ जनों को पकड़ कर थाने ले आए। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए पुलिस कर्मियों में राजसमंद जिले के खमनौर में तैनात कांस्टेबल खुमान सिंह, देवगढ़ में तैनात कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह, रेलमगरा में तैनात रमेशचंद, कामलीघाट में सुरेंद्र सिंह पिछले कुछ महीनों से अपने साथियों चणावदा निवासी धनराज और कानोड़ निवासी शंकर साहू के साथ हाइवे पर ट्रकों से वसूली करने का गोरखधंधा करते थे। रैकी से पकड़ते थे शराब एएसपी ने बताया कि आरोपी ऐसे ट्रकों की रैकी करते थे जो अवैध रूप से शराब की तस्करी करते थे। ऐसे ट्रकों को निशाना बनाने के बाद ये उन्हें रोकते और पुलिस कर्मी होने का फायदा उठाते हुए उनसे वसूली करते। शनिवार को भी आरोपी इसी वारदात की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस आरोपियों से ये जानने का प्रयास कर रही है कि उनके साथ सातवां आरोपी कौन था, जो मौके से फरार हो गया। आरोपियों के वाहनों की तलाशी में पुलिस के उनमें लाठी, हॉकी, सरिए और कपड़े मिले हैं। गिरफ्तार सभी पुलिसकर्मी १९९२ से २००८ के बैच के हैं। मामले की जानकारी मिलने पर अजमेर एसपी प्रफुल्ल कुमार ने राजसमंद एसपी को शिकायत करते हुए विभाग से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा का पत्र लिखा है। | ||
| ||
|
No comments:
Post a Comment