Thursday, February 6, 2014

cricket bookie 04 balotara

साढ़े पांच लाख का सट्टा पकड़ा

 
भास्कर न्यूज क्च बालोतरा
बालोतरा पुलिस ने बुधवार को नेहरु कॉलोनी के किराए के मकान में दबिश देकर करीब साढ़े पांच लाख रुपए का सट्टा पकड़ा। सट्टा खेलते एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 लाख 32 हजार 754 रुपए का सट्टा हिसाब बरामद किया। साथ ही सट्टे में प्रयुक्त की गई सामग्री भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब पौने चार बजे मुखबिर से इत्तला मिलने पर थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में नेहरु कॉलोनी स्थित मुकेश सिंधी के किराए के मकान में दबिश दी। जहां अली हुसैन पुत्र गफ्फार शाह मुसलमान आस्ट्रेलिया में सिडनी सिक्सर वर्सेज पर्थ के मैच पर सट्टा खेलते पाया गया। पुलिस ने अली हुसैन को गिरफ्तार उसके कब्जे से 5 लाख 32 हजार 754 रुपए का सट्टा हिसाब बरामद किया। इसके अलावा उसके कब्जे से 24 मोबाइल मय लाइन बॉक्स, एक लैपटॉप, एक मिनी टीवी, एक सैटअप बॉक्स, 8 चार्जर सहित सट्टे में प्रयुक्त की गई सामग्री बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment