वसूली और दहशत बनाए रखने के लिए किया था फायर
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
| ||
रोक के बावजूद दो महीने से आ रहा था राजस्थान
| ||
भूपालपुरा पी रोड प्रकरण : साजिश का हिस्सा थी भू व्यवसायी के पड़ोसी पर फायरिंग, आरोपियों का एक साथी गिरफ्तार
| ||
डीएसपी गोवर्धनलाल ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग की साजिश रात को ही रच ली थी। सुबह चारों सिल्वेस्टर की कार में भूपालपुरा पी रोड तक आए। गाड़ी रवि चला रहा था। नुक्कड़ पर गाड़ी खड़ी कर सिल्वेस्टर और किरण गली के अंदर पैदल आए। विमल भटनागर के घर के बाहर पहुंचकर भू व्यवसायी मुकेश जैन के बारे में पूछा और दहशत फैलाने के लिए विमल भटनागर पर निशाना साधते हुए हवाई फायर किया। दोनों आरोपी भागकर गली के बाहर खड़ी गाड़ी तक आए, फिर चारों लोग वहां से फरार हो गए। घटना में उपयोग हुई गाड़ी भी सिल्वेस्टर ने कुछ समय पहले अपने पिता के नाम सैकंड हेंड खरीदी थी।
| ||
पहली बार अपराध में शामिल हुआ और पकड़ा गया रवि खटीक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह दो महीने से सिल्वेस्टर के साथ घूम रहा था। घटना के बाद अन्य तीन अपराधी फरार हो गए, लेकिन रवि खटीक गिरोह का नया सदस्य होने से भागने में सफल नहीं हो सका। नरेन्द्र पानेरी और किरण मेनारिया हिरणमगरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके खिलाफ फिरौती, धमकाने, जानलेवा हमला सहित अन्य मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार हुआ रवि खटीक। फरार आरोपी किरण मेनारिया फरार आरोपी नरेन्द्र पानेरी फरार आरोपी सिल्वेस्टर नगर संवाददाता त्नउदयपुर भूपालपुरा के पी रोड पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से जुड़े कुख्यात अपराधी सिल्वेस्टर सहित चार लोगों को नामजद किया है। आरोपियों ने भू व्यवसायियों से वसूली और इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। भू व्यवसायी के पड़ोसी के घर हवाई फायर आरोपियों की भूल नहीं, बल्कि साजिश का हिस्सा थी, ताकि भू व्यवसायी डर से उन तक रुपए पहुंचा दें। एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि मामले में कृष्णपुरा (भूपालपुरा) निवासी रवि खटीक पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में काम ली गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। रवि ने पूछताछ में मामले का खुलासा किया और दूसरे साथियों के बारे में बताया। फायरिंग के मुख्य आरोपी भूपालपुरा निवासी सिल्वेस्टर उर्फ दीपू पुत्र डेनियल, पानेरियों की मादड़ी निवासी किरण पुत्र ख्याली लाल मेनारिया, नरेन्द्र पुत्र मांगीलाल पानेरी की तलाश की जा रही है। वारदात का खुलासा थानाधिकारी के नेतृत्व में कांस्टेबल बनवारी लाल, देवेन्द्र सिंह, नरपत सिंह, कमलेश, स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल इतवारी लाल, कांस्टेबल सुखदेव, अखिलेश ने किया है। | ||
| ||
| ||
|
No comments:
Post a Comment