Thursday, February 6, 2014

munger bihar 294

मुंगेर में मिला हथियारों का जखीरा, एक बंदी

 
मखदुमचक में 294 पिस्तौल के साथ पेशगी के एक लाख से ज्यादा रुपये भी जब्त 
भास्कर संवाददातात्नमुंगेर
लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही मुंगेर में अवैध हथियारों का निर्माण तेज हो गया है। पुलिस असलहों के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह के मखदुमचक में मो. नसरूल्लाह उर्फ नन्हू के घर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में निर्मित व अद्र्धनिर्मित पिस्टल व 1 लाख, 2 हजार 850 रूपए नकद, दो मोबाइल, दस सिमकार्ड के साथ मो. नन्हू को गिरफ्तार किया गया। मुंगेर एसपी वरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि मो. नसरूल्लाह के घर से 9 एमएम के 141 अद्र्धनिर्मित पिस्टल, 6.9 एमएम के 153 पिस्टल, 298 बैरल, 202 मैग्जीन एवं 1 लाख 2 हजार 850 रुपए बरामद किए गए।
मो. नसरूल्लाह ने अपने घर पर हथियार का गोदाम बना रखा था। हथियारों को लोकसभा चुनाव में मोटी रकम में बेचा जाना थी, जिसका वह अग्रिम भी ले चुका था। गिरफ्तार मो. नसरूल्लाह ने बताया कि शब्बीर नाम का व्यक्ति जो कि मुबारकचक का ही रहने वाला है, उसने ही ये सारे हथियार रखने को दिये थे।
प्रेस वार्ता में एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी रवि रंजन कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी सहित आदि उपस्थित थे। loading...

No comments:

Post a Comment