Tuesday, February 4, 2014

cricket bookie 13

छह क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

 
नगर संवाददातात्नश्रीगंगानगर.
जवाहरनगर एरिया के एक मकान में लंबे समय से क्रिकेट सट्टे का धंधा कर रहे छह जनों को मंगलवार शाम जवाहरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी तो नहीं मिली, लेकिन डायरी में करीब आठ लाख रुपए का हिसाब-किताब लिखा हुआ मिला है। पुलिस ने मौके से 57 मोबाइल, एक एलईडी, दो लैपटॉप, चार्जर, दो रूम रिकार्डर सेट आदि सामान बरामद किया। कार्रवाई के वक्त पुलिस टीम को देख घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जवाहरनगर थाना प्रभारी सीआई गजेंद्रसिंह की टीम ने मंगलवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे जवाहरनगर स्थित दीपक गर्ग के मकान पर छापा मारा। यहां पर क्रिकेट सट्टे का धंधा कर रहे गर्ग के साथी अग्रसेननगर के पंकज कुमार (33), पुरानी आबादी के महेंद्र कुमार, अबोहर के सुमित कुमार, राजमहेंद्र व पीलीबंगा के गोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी सात मोबाइल से करीब 50 खाईवालों से संपर्क में थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास कोई नकदी नहीं मिली। वहां रखे एक रजिस्टर में करीब सात-आठ लाख रुपए हिसाब-किताब लिखा हुआ मिला है। पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि यह सट्टा कहां व किसे लिखवाते थे। इस धंधे में कब से जुड़े हुए हैं।
एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई
जवाहरनगर पुलिस ने क्रिकेट सट्टे का धंधा करने वालों के खिलाफ एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। 31 जनवरी को पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में जवाहरनगर एरिया से तीन जनों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से एलईडी, लैपटॉप, 13 मोबाइल, चार्जर, कैलकुलेटर, हिसाब किताब लिखा रजिस्टर बरामद हुआ।
श्रीगंगानगर. जवाहरनगर पुलिस की ओर से पकड़े गए क्रिकेट बुकी।
जवाहरनगर एरिया के एक मकान में हो रहा था क्रिकेट सट्टे का धंधा, आठ लाख का हिसाब-किताब बरामद 

No comments:

Post a Comment