रास में पेट्रोल पंप लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश भीम में पकड़े गए
भास्कर न्यूज क्च पाली
|
रास गांव में गत 29 जनवरी तड़के चार बजे हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप से 73 हजार रुपए की लूट कर भागे गिरोह के दो आरोपी राजसमंद के भीम पुलिस के हाथ लग गए, जबकि उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल सैंट्रो कार भी बरामद कर ली है। ब्यावर के इसी गिरोह ने कार में आकर रास में पेट्रोल पंप लूटा था, जबकि इससे पहले 26 जनवरी की रात को छत्तीसगढ़ के लोगों से लूटपाट की थी। फिलहाल दोनों बदमाश भीम पुलिस की कस्टडी में है, जिन्हें बाद में रास थाना पुलिस कोर्ट के आदेश पर लाएगी। पुलिस के अनुसार भीम हाइवे पर लूट के मामले में अजमेर में कुशलपुरा थाना सदर (ब्यावर) निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र नारायणसिंह रावत व भोजपुरा निवासी सुरेश पुत्र सवाईसिंह रावत को गिरफ्तार किया है। मामले में यशपालसिंह रावत व बलवीरसिंह फरार चल रहे हैं। आरोपी लक्ष्मण के विरुद्ध अजमेर जिले के जवाजा थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज है। इसमें पुलिस चालान पेश कर चुकी है। सुरेश के विरुद्ध सदर थाना ब्यावर में नकबजनी, अवैध शराब रखने का एक-एक तथा मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। इसी गिरोह ने गैंग ने गत 26 जनवरी की देर रात को भीम थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सुरेखा घाटा में छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी के आयरी थाना निवासी कुछ लोगों पर फायरिंग कर लूटपाट की थी। इसके बाद इसी गिरोह ने 29 जनवरी को तड़के रास में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। यूं आए पुलिस गिरफ्त में वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की मोबाइल लोकेशन खंगाली ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में किसी ने ऐसी लूट लक्ष्मण द्वारा करना बताया तो पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। सख्ती पर उसने जुर्म कबूल लिया। लक्ष्मण बोला, सीमेंट फैक्ट्री में काम करता हूं, सख्ती हुई तो कबूली लूट पूछताछ में लक्ष्मण ने पहले खुद को सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत बताया। उसने बताया कि घटना वाले दिन भी वह फैक्ट्री में ही था, बाद में पुलिस उसे फैक्ट्री लेकर गई तो आरोपी संबंधित फैक्ट्री का गेट तक नहीं बता पाया। शंका पर सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए साथियों के नामों का भी खुलासा कर दिया। लक्ष्मणसिंह ने कुशलपुरा गांव की लड़की से शादी की थी। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। इसको लेकर उसने गांव छोड़ दिया था। आरोपी मसूदा के आसपास किराये के मकान में रहने लगा था। कर्ज चुकाने के लिए करते थे लूट पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी कर्जा चुकाने के लिए लूट करते थे। लक्ष्मण ने कर्ज पर कार खरीदी थी। कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने लूट करना शुरू कर दिया था। लक्ष्मणसिंह गैंग का मुखिया है। ये वारदात देने के लिए उन जगहों को चुनते थे, जहां पर आवागमन कम होता है तथा सड़क भी टूटी होती है। वारदात के लिए पहले रैकी करते व सुनसान सड़क देखकर लूट को अंजाम देते थे। लूट में मिलने वाली राशि व सामान आपस में बांट लेते थे। क्च 29 जनवरी को तड़के कार सवार लोगों पर रास में हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप से 73 हजार रुपए लूटे थे, भीम में हाईवे पर लोगों से लूटपाट भी की थी, ब्यावर के दो बदमाश पकड़े गए, दो की तलाश |
No comments:
Post a Comment