पुलिस से बचने के लिए पाले थे दो कुत्ते, फिर भी खुल गई पोल
bhasker news | Sep 21, 2013, 07:21AM IST

जोधपुर. अंकों पर सट्टा लगाने के लिए 50 मोबाइल और कई विशेष लाइनें लेकर अवैध कारोबार चलाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 50 मोबाइल फोन व नकदी के साथ दो बोरों में भरे करोड़ों रुपए के हिसाब के कागजात भी बरामद किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि चौहाबो थाने की स्पेशल टीम को सूचना मिल रही थी कि गंगाणा रोड पर कुछ लोग करोड़ों का सट्टा लगाते हैं। मामले की पुष्टि के लिए कांस्टेबल मनोज, स्वरूप, शकील, जमशेद व नरसिंह की टीम को सादा वर्दी में इस इलाके की निगरानी में लगाया गया।
शुक्रवार रात को इस टीम की पुष्टि पर एसीपी ललित शर्मा के निर्देशन में चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग, बोरानाडा थानाधिकारी पंकज राज माथुर ने टीम के साथ गंगाणा रोड पर स्थित रजत रेजिडेंसी में अमृतलाल के मकान पर दबिश दी।
यहां मोबाइल पर अंकों के माध्यम से सट्टा लगा रहे बाईजी का तालाब निवासी सुदेश पुत्र विष्णुदत्त, पाली के रानी निवासी मदनलाल पुत्र गंगाराम, कोलकाता निवासी सुनील पुत्र नगराज, जालोरी गेट निवासी नवीन पुत्र आनंद कुमार, बीकानेर के गंगाशहर निवासी मनीष पुत्र विजय कुमार और बीकानेर निवासी सोमप्रकाश पुत्र हरिकिशन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास 50 मोबाइल, 46 चार्जर, 11 कैलकुलेटर, 7 रेडियो रिकॉर्डर, 2600 रुपए नकद और दो बोरों में भरे हिसाब के कागजात बरामद किए हैं।
अलर्ट करने के लिए पाले दो कुत्ते : एडीसीपी (पश्चिम) सतीशचंद्र जांगिड़ के अनुसार आरोपी पिछले एक साल से यह अवैध कारोबार चला रहे थे। पुलिस की नजरों से बचने के लिए आरोपियों ने शहर से दूर गंगाणा रोड पर मकान किराए पर लिया। यहां भी पुलिस की रेड पडऩे से पहले अलर्ट रहने के लिए आरोपियों ने दो कुत्ते पाल रखे थे। इस गिरोह के तार जोधपुर के साथ पाली, बीकानेर, फालना सहित अन्य शहरों से जुड़े गिरोह से जुड़े हैं। अंकों पर चलने वाला यह सट्टा दिन में 12 बार चलता है और जीतने वाले को एक के बदले नौ गुना राशि मिलती है।
No comments:
Post a Comment