Wednesday, February 13, 2013

कश्मीर में पुलिस के हथियार जमा, फायरिंग पर रोक


जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुलिस प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। आईजी कश्मीर एसएम सहाय ने मंगलवार को इस आशय के आदेश जारी किए।  
 
शाम तक सभी कर्मचारियों से हथियार जमा करवा लिए गए। सीआरपीएफ वाले भी हथियार जमा करवा रहे हैं। अफजल की फांसी के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है।
 
आदेश में कहा गया है कि जरूरी हो तो प्रदर्शनकारियों पर सामान्य हथियारों जैसे लाठी या आंसू गैस का इस्तेमाल किया जाए। फायरिंग न की जाए। आईजी ने ऐसा ही एक पत्र सीआरपीएफ के अधिकारियों को भी लिखा है।
 
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईजी कश्मीर से बात की। उन्हें घातक हथियारों के इस्तेमाल पर रोक के आदेश जारी करने को कहा था।

No comments:

Post a Comment